ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

इंटरनेट कॉलिंग से दी गई थी भोपाल व इंदौर से विमानों को हाइजैक करने की धमकी

भोपाल। मंगलवार शाम को राजा भोज एयरपोर्ट के मैनेजर को फोन कर भोपाल व इंदौर से एक घंटे के अंदर दो विमानों को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर शुजालपुर से उज्जवल जैन नाम के युवक को हिरासत में ले लिया था। जांच के दौरान पता चला कि उज्जवल के नंबर से एयरपोर्ट मैनेजर को फोन नहीं किया गया। आशंका है कि धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल किया गया। इस मामले में साइबर अपराधियों का हाथ होने का शक है।

गौरतलब है कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर धर्मराज वर्मा के पास धमकी भरा फोन आया था। इस मामले में पुलिस ने रात को शुजालपुर निवासी उज्जवल जैन को हिरासत में ले लिया था। साथ ही आरोपित के खिलाफ फोन पर धमकी देने, तीन (दो) क, यान हरण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर की इनकमिंग कॉल में उज्जवल का नंबर मिला

गांधीनगर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की संयुक्त पूछताछ में उज्जवल ने धमकी देने की बात से साफ मना किया। एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि तकनीकी जांच में पाया गया कि एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर की इनकमिंग कॉल में उज्जवल का नंबर मिला है, लेकिन उज्जवल की आउटगोइंग कॉल की डिटेल में मैनेजर का नंबर नहीं मिला है। इससे पता चलता है धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल किया गया।
खाते में चार लाख आने के बाद उज्जवल को मिल रही थी धमकी
उज्जवल जैन वर्तमान में शुजालपुर में रेत सप्लाई का काम करता है। वर्ष-2014 में वह अशोका गार्डन क्षेत्र में रहता था। माता-पिता का तलाक होने के बाद परिवार बिखरने लगा। उसका मकान भी बिक गया। इसके बाद पत्नी और दो बच्चों के साथ दो साल पहले शुजालपुर जाकर रहने लगा था। उज्जवल के खिलाफ भोपाल में वाहन चोरी के भी दो मामले दर्ज हुए थे। उनमें वह जेल भी जा चुका है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में उज्जवल ने पुलिस को बताया कि एक महिला के साथ उसका संयुक्त बैंक खाता है। आठ दिन पहले उस खाते में चार लाख रुपये कहीं से ट्रांसफर होकर आ गए थे। रुपये खाते में आने के बाद से ही उज्जवल को कुछ लोग फोन पर धमकी देकर रुपये वापस मांग रहे थे, लेकिन उज्जवल रुपये वापस करने के लिए राजी नहीं हो रहा था।

पुलिस पूछताछ में उज्जवल ने उन फोन नंबरों की जानकारी दी है, जिनसे उसके पास धमकी भरे फोन आते थे। उसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि उज्जवल को फंसाने के लिए सायबर अपराधियों ने साजिश के तहत इंटरनेट कॉलिंग कर धमकी की साजिश रची थी।