ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

अगर एक साथ खेलें ये दो भारतीय खिलाड़ी तो देते हैं जीत की गारंटी, आंकड़े हैं गवाह

नई दिल्ली। ICC World Test Championship के फाइनल के लिए 24 खिलाड़ी इंग्लैंड गए, जहां साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से महामुकाबला खेला जाना है। इनमें से 20 खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे, जबकि 4 खिलाड़ी रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर इंग्लैंड गए थे, लेकिन आइसीसी के नियमों के कारण सिर्फ 15 खिलाड़ियों में से ही प्लेइंग इलेवन का चयन होना था। ऐसे में दोनों टीमों को अपनी-अपनी 15-15 सदस्यीय टीम का चयन करना पड़ा, लेकिन 15 सदस्यीय टीम में से भी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना भारतीय मैनेजमेंट के लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है।

भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले, लेकिन आंकड़े ये कहते हैं कि जब दो भारतीय स्पिनर एक साथ मैदान पर उतरते हैं तो फिर भारतीय टीम के लिए वे लगभग जीत की गारंटी होते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की, जिनके आंकड़े साथ में खेलते हुए लाजबाव हैं। अश्विन और जडेजा का साथ खेलना भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में लगभग जीत की गारंटी होती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दोनों के साथ खेलते हुए भारतीय टीम लगभग 77 फीसदी मैच जीतती है।

भारत के लिए अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कुल 39 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 30 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं, सिर्फ दो टेस्ट मैच भारत ने हारे हैं, जबकि सात मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत का जीत प्रतिशत दोनों के साथ खेलते हुए 76.92 का है। यही वजह है कि इनका साथ खेलना भारत के लिए जीत की गारंटी होता है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को फिर से मैदान पर उतारा जाए और आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ फतेह हासिल की जाए।

अश्विन और जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना इसलिए भी भारतीय टीम के लिए मुफीद नहीं होगा, क्योंकि वे गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी विपक्षी टीम पर हल्ला बोलने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में बड़े मौके के लिए इन दोनों बड़े खिलाडियों का साथ खेलना भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इन दो स्पिनरों के अलावा भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज खिलाए, जिनमें वे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अनुभवी इशांत शर्मा को शामिल कर सकते हैं।