ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

एकल पीठ में आज होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

इंदौर। हनी ट्रैप मामले के चार आरोपितों ने मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में जमानत याचिका प्रस्तुत की है। गुरुवार को एकल पीठ में इन पर सुनवाई होना है। चारों आरोपित लंबे समय से जेल में बंद हैं। वे इसके पहले भी जमानत के लिए याचिकाएं प्रस्तुत कर चुके हैं, लेकिन राहत नहीं मिली।

गौरतलब है कि सितंबर 2019 में इंदौर नगर निगम के तत्कालीन सिटी इंजीनियर हरभजनसिंह ने पलासिया पुलिस थाने पर शिकायत की थी कि कुछ महिलाएं उन्हें अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लेकमेल कर रही हैं। ये महिलाएं वीडिया सार्वजनिक नहीं करने के नाम पर तीन करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सिंह को ब्लैकमेल कर रही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान कुछ और भी आरोपितों के नाम सामने आए। ये सभी आरोपित तब से ही जेल में हैं। आरोपितों श्वेता, अभिषेक, मोनिका और श्वेता विजय ने हाई कोर्ट में जमानत याचिकाएं प्रस्तुत की हैं। आरोपितों का कहना है कि वे लंबे समय से जेल में हैं। प्रकरण की सुनवाई पूरी होने में लंबा समय लगने की आशंका है। मामले में जांच पूरी हो चुकी है। चालान भी प्रस्तुत हो चुका है। ऐसे में उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। आरोपितों की याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई होना है।

जांच के लिए दस्तावेज हैदराबाद भेजे थे

हनी ट्रैप मामले में एक जनहित याचिका भी हाई कोर्ट में दायर हुई थी। कोर्ट के आदेश के बाद मामले से जुड़े इलेक्ट्रानिक सबूत यानी सीडी और पैन ड्राइव इत्यादि को जांच के लिए हैदराबाद स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। वहां से जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत भी हो चुकी है। हालांकि लाकडाउन के चलते जिला कोर्ट में मामले की सुनवाई लंबे समय से टल रही है।