ब्रेकिंग
भगवान राम की भव्य एवं विराट शोभायात्रा पर सुशील शर्मा ने अपने साथियों के साथ की पुष्प वर्षा, भगवान राम की आरती कर उनका आशीर्वाद लेकर , जमकर रामभक्तो क... भाटापारा में धूमधाम से मना राम जन्मोत्सव, विधायक शिवरतन शर्मा भी डीजे की धुन पर थिरके भगवामय हुआ भाटापारा:रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा, पूरा शहर ... भाटापारा:रामनवमी पर सनातनी धर्म सेना एवं हिंदू संगठनों ने निकाली भगवान राम भव्य शोभायात्रा, हज़ारों लोग हुवे शामिल विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता किसानो का धान प्रति एकड़ २०क्वींटल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा किसानो की हमदर्द भूपेश सरकार-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल

पाटन में फंदे पर लटकी मिली पिता-पुत्र की लाश, तीन जले शवों के मिले अवशेष

पाटन। थाना अंतर्गत ग्राम बठेना में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया। पिता पुत्र का शव एक ही फंदे में झूलते हुए देखकर गांव में हाहाकार मच गया। पास ही भूसे के ढेर (पैरावट) में तीन लाश और मिली हैं। पैरावट में एक खोपड़ी दिखाई दे रही है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि वह मृतक परिवार के मुखिया की पत्नी की हो सकती है

एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि ग्राम बठेना निवासी राम बृज गायकवाड़ पिता रंगु राम 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू गायकवाड़ का शव एक ही रस्सी से लटका मिला है। राम बृज की पत्नी जानकी बाई और दोनों पुत्रियों ज्योति व दुर्गा घर में नहीं मिली हैं। मगर, पास ही पैरावट में जली हुई लाशों में से एक की खोपड़ी का अवशेष मिला है। माना जा रहा है कि वह राम बृज की पत्नी का अवशेष हो सकता है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम के अनुसार पैरा में तीन शव जले हुए हैं। जाहिर है कि यह उसकी दोनों बेटियों के शव हैं।

पैरावट में जो लाश का अवशेष मिला है, उसे तार से बांध दिया गया था। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों को मारकर जला दिया गया होगा, उसके बाद पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी क्योंकि मृतक राम ब्रिज और संजू के पैर भी जले हुए हैं।

हालांकि, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मौके पर एसडीओपी आकाश राव गिरपुंजे, थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी सहित थाना स्टाफ पहुंच कर जांच कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि राम बृज मूल रुप से भिलाई के पास रहने वाला था। उसके पिता ने पाटन में कुछ जमीन खरीदी थी, जहां राम बृज का परिवार पिछले करीब 35 साल से रह रहा था। उसके परिवार पर काफी कर्ज था। उसके दो भाई और हैं, छोटा भाई नीलकमल भानुप्रतापपुर में रहता है और उसकी पत्नी वहां शिक्षाकर्मी है। वहीं, मझला भाई रायपुर के तेलीबांधा के पास किसी आश्रम में रहता है।

बताया जा रहा है कि रामबृज के पास करीब 10-12 एकड़ जमीन थी, वह तीनों भाइयों के नाम पर थी। तीनों भाइयों ने मिलकर करीब 90 फीसद जमीन बेची थी। मगर, राम बृज पर इसके बावजूद काफी कर्ज था। पुलिस अभी ग्रामीणों से पता करने की कोशिश कर रही है कि उस पर कितने का कर्ज था, कितने लोगों से लिया था और जमीन बेचने के बाद जो पैसा मिला था, उसका राम बृज ने क्या किया। हालांकि, इन सवालों के जवाब तभी मिल पाएंगे, जब उसके भाई गांव में पहुंचेंगे।