ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

अब Driving License या RC की ऑरिजिनल कॉपी साथ में रखने की नहीं होगी जरूरत, इन ऐप्स से बनेगा काम आसान

नई दिल्ली। RC/DL : दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक अपडेट में घोषणा की है कि नागरिकों को हर समय अपने साथ अपने ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Driving license, registration certificate) आदि ले जाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन दस्तावेजों को DigiLocker या m-Parivahan मोबाइल ऐप में स्टोर किया जा सकता है, और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को वैरिफिकेशन के लिए दिखाया जा सकता है।

सरकार द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि ये दस्तावेज मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act), 1988 के तहत मान्य हैं और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए समान कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त होंगे। नोटिस में कहा गया है कि डिजी-लॉकर या एम-परिवहन (Digi-locker or m-Parivahan)पर उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को भी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के अनुसार ओरिजनल डॉक्यूमेंट के समान मान्यता दी गई है।

नोटिस में कहा गया है, “ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इंफोर्समेंट ब्रांच डिजिलॉकर और एम-परिवहन ऐप में दिखाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म को विधिवत स्वीकार करती है।”

ध्यान देने वाली एक जरूरी बात यह है कि इन सॉफ्ट कॉपी, या डिजिटल कॉपी को किसी व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के मूल रिकॉर्ड के रूप में स्वीकार्य नहीं माना जाएगा, यदि वे किसी अन्य रूप में बनाए गए हैं। डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेशन के स्टोरेज, शेयरिंग और वेरिफिकेशन के लिए क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म है।m-Parivahan ऐप लोगों को आसानी से ऑनलाइन सेवाओं या राजमार्ग परिवहन कार्यालयों से संबंधित सुविधाओं, सभी वैध RC/DL नंबरों तक पहुंचने की अनुमति देता है।

ऐसे डाउनलोड करें अपने फोन में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की कॉपी:

अपने फोन में सबसे पहले DigiLocker डाउनलोड करना होगा।

फिर अपना नया अकाउंट बनाना या Log In करना होगा

यूजर्स DigiLocker में साइन-अप करने के लिए अपने फोन नंबर और आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब DigiLocker ऐप पर जाकर अपने यूजरनेम और 6 डिजिट पिन से साइन-इन करना होगा।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को यहां डालना होगा।

Sign-In होने के बाद आपको Get Issued Documents पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद सर्च बार में Driving Licence सेलेक्ट करना होगा।