ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

साइकिल से शहर स्वच्छता का जायजा लेने निकले आयुक्त कचरा देखकर भड़के

रायगढ़: जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त अशुतोष पांडेय एवं उनकी टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर का निरीक्षण किया। जिसमें गंदगी व कचरा को अस्त व्यस्त तरीके से फेंकने वाले लोगो से 4 हजार का जुर्माना भी वसूल किया गया है।

शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कभी भी आ सकती है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस लिया है निगमायुक्त अशुतोष पांडेय सुबह से ही साइकिल पर अपनी पूरी टीम के साथ निकलकर हर जगह का भ्रमण कर कार्यवाही भी कर रहे है। बुधवार को शहर के करीब दर्जनों अवैध अतिक्रमण के दुकानदारों के शेड एवं नाली के ऊपर अतिक्रमण को हटवाया बोइरदादर स्थित मटन मार्केट को व्यवस्थित करने की समझाइश दी गई साथ ही साथ वहां कई दुकानों सहित कचरा फेकने वाले घरों पर ताबड;तोड; कार्रवाई करते हुए 4000 रूपये का चालान भी काटा गया।जब चक्रधर नगर बस स्टैंड आयुक्त और उनकी टीम पहुंची तो वहां सभी ठेला वालों से चर्चा कर उन्हें स्टील बॉडी वाली दुकान लेने की अपील की साथ ही साथ बैंक से लोन दिलाने में भी उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई।

लगातार निगम को मुकुट नगर स्थित सेप्टिक टैंक में गंदगी की शिकायत मिल रही थी, जिसका आज निरीक्षण कर तत्काल सफाई अधिकारियों को साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण करते हुए जब निगम का अमला हेमू कॉलोनी चौक पहुंचा तो वहां पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गौशाला बनाया हुआ दिखाई दिया जिसे कड;ी समझाइश देकर तत्काल वहां पर गौशाला हटाकर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।

इससे पहले भी कई बार निगम द्वारा इस अवैध गौशाला पर कार्रवाही की गई है।

जिस प्रकार से पूरा जिला प्रशासन और नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा है निश्चित तौर पर इसका परिणाम नजर आएगा जब हर व्यक्ति खुद संकल्पित होकर कचरा बाहर फेकना बंद करेग तभी सुघ्घर रायगढ; की कल्पना पूरी होगी। इस निरीक्षण दौरान अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,स्थापना प्रभारी धर्मेंद पांडेय,प्रतुल श्रीवास्तव,वाहन विभाग प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा,प्रमोद,अरविंद द्विवेदी,भी शामिल रहे।