ब्रेकिंग
विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता किसानो का धान प्रति एकड़ २०क्वींटल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा किसानो की हमदर्द भूपेश सरकार-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम आदिवासी होगा- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़।पिछड़े सुदूर इलाके में पैर पसार कर अब धर्मांतरण कि आंच शहर तक पहुंच रही, कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को संचालित करने का मामला...

महाशिवरात्रि में अनुष्ठान करने बाघ की खाल लेकर पहुंचे पांच पुलिस वालों समेत आठ गिरफ्तार

रायुपर। बस्तर में बाघ के खाल की तस्‍करी की जा रही है। पुलिस ने आठ लोगों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के नेतृत्व में पुलिस ने रातभर आपरेशन चलाया। शुक्रवार सुबह इनकी गिरफ्तारी की गई।

इस कार्रवाई में सीएफ मोहमद शाहिद भी शामिल रहे। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपित लंबे समय से शिकार में संलिप्त रहे। इनपर नजर रखी जा रही थी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोड़याम, बाबूलाल मज्जी, दंतेवाड़ा से हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार तथा जगदलपुर के भोजराम ठाकुर शामिल हैं।

आरोपितों से पूछताछ में कुछ और मामलों के पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। वहीं, आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर के कुछ लोग महाशिवरात्रि पर कोई अनुष्ठान करने बाघ की खाल लेकर जगदलपुर आये थे। सूचना पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि मामले में कुछ पुलिसकर्मी संलिप्त हैं, पर थाना प्रभारी कोई नहीं है। अभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है। यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें खाल कहां से मिली। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सीएफ मोहम्मद शाहिद ने बताया कि मामले की जांच के लिए रायपुर से भी टीम आई है। कुछ घंटे बाद डिटेल देंगे।

इसी हेडिंग से उठा लेना। पहले हिस्से और दूसरे हिस्से के तथ्यों को देखकर सुधार लेना। बाघ या उसके खाल की फ़ोटो लगा देना। यह अभी कोई नहीं चलाया है। जल्दी ब्रेक करो।