सोनीपतः कुश्ती अकादमी में महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, मां की हालत गंभीर
खरखौदा (सोनीपत)। सोनीपत के खरखौदा में एक महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव हलालपुर के बाहर स्थित सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण लेने गई 22 वर्षीय पहलवान की अकादमी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं अकादमी से कुछ दूर नहर के पास उसके छोटे भाई का भी शव मिला है। उसकी भी गोली मारकर हत्या की गई थी, जबकि गोली लगने से दोनों की मां अकादमी के बाहर ही घायल अवस्था में मिली। उसे इलाज के लिए पीजीआइ, रोहतक में भर्ती करवाया गया है
यहां स्पष्ट कर दें कि निशा दहिया स्थानीय लेवल की महिला पहलवान थीं और वह सोनीपत की रहने वाली थीं। इससे पहले कई मीडिया संस्थानों ने नाम में गलफहमी की वजह से रोहतक की रहने वाली नेशनल लेवल की निशा दहिया की हत्या की खबर चला दी थी। खबर चलने के बाद मीडिया के सामने आकर निशा दहिया ने अपनी हत्या का खंडन किया है। जिस निशा दहिया की हत्या हुई है वह राष्ट्रीय लेवल की खिलाड़ी नही थी।
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर भारी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीण अकादमी पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। शाम को लोगों ने अकादमी में आग लगा दी और ट्रैक्टरों से टक्कर मारकर भवन को ढहा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दोनों हत्याओं का आरोप अकादमी के कोच पर लग रहा है, मौके से फरार है। गांव हलालपुर गांव से नाहरी रोड पर करीब तीन साल से सुशील कुमार कुश्ती अकादमी है। इसे रोहतक जिले के गांव बालंद का रहने वाला कोच पवन चलाता है। अकादमी में आसपास के गांव के करीब 45 युवक-युवती कुश्ती का प्रशिक्षण लेने आते हैं। गांव हलालपुर की 22 वर्षीय पहलवान निशा भी इसमें प्रशिक्षण लेती थी
निशा के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि बुधवार को 18 वर्षीय भाई सूरज अपनी बहन निशा को छोड़ने आया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे अकादमी से निशा के घर पर फोन आया कि निशा को ले जाओ। जैसे ही सूरज और उसकी मां धनपति अकादमी पहुंचे तो निशा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उन दोनों पर भी हमला कर दिया गया।
सूरज और उसकी मां ने भागने की कोशिश की लेकिन गोली लगने से धनपति वहीं पर गिर पड़ी। सूरज जान बचाने के लिए मौके से भाग निकला लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए नहर के पास सूरज की भी गोलियां मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धनपति को पीजीआइ, रोहतक भिजवाया। दोनों हत्याओं और महिला को गोली मारने का आरोप अकादमी के कोच पवन और उसके साले सचिन पर लग रहा है। पवन की पत्नी भी अकादमी में ही कोच थी। पवन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार है।