ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

सोनीपतः कुश्ती अकादमी में महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, मां की हालत गंभीर

खरखौदा (सोनीपत)। सोनीपत के खरखौदा में एक महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव हलालपुर के बाहर स्थित सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण लेने गई 22 वर्षीय पहलवान की अकादमी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं अकादमी से कुछ दूर नहर के पास उसके छोटे भाई का भी शव मिला है। उसकी भी गोली मारकर हत्या की गई थी, जबकि गोली लगने से दोनों की मां अकादमी के बाहर ही घायल अवस्था में मिली। उसे इलाज के लिए पीजीआइ, रोहतक में भर्ती करवाया गया है

यहां स्पष्ट कर दें कि निशा दहिया स्थानीय लेवल की महिला पहलवान थीं और वह सोनीपत की रहने वाली थीं। इससे पहले कई मीडिया संस्थानों ने नाम में गलफहमी की वजह से रोहतक की रहने वाली नेशनल लेवल की निशा दहिया की हत्या की खबर चला दी थी। खबर चलने के बाद मीडिया के सामने आकर निशा दहिया ने अपनी हत्या का खंडन किया है। जिस निशा दहिया की हत्या हुई है वह राष्ट्रीय लेवल की खिलाड़ी नही थी।

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर भारी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीण अकादमी पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। शाम को लोगों ने अकादमी में आग लगा दी और ट्रैक्टरों से टक्कर मारकर भवन को ढहा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दोनों हत्याओं का आरोप अकादमी के कोच पर लग रहा है, मौके से फरार है। गांव हलालपुर गांव से नाहरी रोड पर करीब तीन साल से सुशील कुमार कुश्ती अकादमी है। इसे रोहतक जिले के गांव बालंद का रहने वाला कोच पवन चलाता है। अकादमी में आसपास के गांव के करीब 45 युवक-युवती कुश्ती का प्रशिक्षण लेने आते हैं। गांव हलालपुर की 22 वर्षीय पहलवान निशा भी इसमें प्रशिक्षण लेती थी

निशा के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि बुधवार को 18 वर्षीय भाई सूरज अपनी बहन निशा को छोड़ने आया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे अकादमी से निशा के घर पर फोन आया कि निशा को ले जाओ। जैसे ही सूरज और उसकी मां धनपति अकादमी पहुंचे तो निशा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उन दोनों पर भी हमला कर दिया गया।

सूरज और उसकी मां ने भागने की कोशिश की लेकिन गोली लगने से धनपति वहीं पर गिर पड़ी। सूरज जान बचाने के लिए मौके से भाग निकला लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए नहर के पास सूरज की भी गोलियां मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धनपति को पीजीआइ, रोहतक भिजवाया। दोनों हत्याओं और महिला को गोली मारने का आरोप अकादमी के कोच पवन और उसके साले सचिन पर लग रहा है। पवन की पत्नी भी अकादमी में ही कोच थी। पवन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार है।