दिल्ली सरकार का आदेश- 4 जनवरी या उसके बाद जारी सभी ई-पास अगले आदेश तक नाइट-वीकेंड कर्फ्यू के लिए मान्य होंगे
देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए जहां दिल्ली सरकार मे नाइट-वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है वहीं इस बीच दिल्ली सरकार ने कहा कि 4 जनवरी या उसके बाद जारी सभी ई-पास अगले आदेश तक ही नाइट-वीकेंड कर्फ्यू के लिए मान्य होंगे।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े कुछ लोगों को ही अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर बाहर आने जाने की छूट दी है, लेकिन जिन लोगों को इन दो दिनों में कोई आपातकालीन काम आ गया है, उनको दिल्ली के डीएम ऑफिस से ई-पास जारी किए जाएंगे, तभी उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी। इसके लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर अप्लाई करना होगा।