ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

कोरोना वायरस के करीब साढ़े तीन लाख मामले, 27 सौ से अधिक लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 49 हजार 691 मामले दर्ज किए हैं वहीं 2,767 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,69,60,172 पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 26,82,751 है। मौत का आंकड़ा 1,92,311 पहुंच गया है। इसके साथ ही  2,17,113 ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,40,85,110 पहुंच गई है।

अबतक देश में 14,09,16,417 लोगों को लगा टीका

बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को देश में 3,46,786 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह लगातार चौथा दिन था, जब तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे है उसी रफ्तार से टीकाकरण अभियान भी तेज से चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अबतक देश में 14,09,16,417 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

12 राज्‍यों ने बढ़ाई चिंता 

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के की मानें तो महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

23 अप्रैल तक इतने नमूनों की हुई जांच

बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार नमूनों की जांच भी जा रही है। आइसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल तक 27,61,99,222 नमूनों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 17,53,569 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत

बात अगर राजधानी दिल्‍ली की करें तो यहां पर भी कोरोना संकट के चलते हालात बेहद खराब हैं। दिल्‍ली के कई अस्‍पतालों को ऑक्‍सीजन की किल्‍लत का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौतें भी हो रही हैं। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्‍सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत होने की खबर है।