ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

सिम्स की नई कोविड बिल्डिंग के लिए एसईसीएल से मांगे तीन करोड़ 27 लाख

बिलासपुर। शहर विधायक शैलेष पांडेय ने सिम्स आइससोलेशन वार्ड का विस्तार करने और कोविड-19 के लिए सर्जिकल वार्ड का रूपांतरण और नवीनीकरण के लिए एससीसीएल से तीन करोड़ 27 लाख रुपये की मांग की है। प्राप्त मद से मरीजों के संक्रमण से बचाव के लिए नए टायलेट का निर्माण, रिक्त स्थानों में कारीडोर, नए कक्षों का निर्माण, उपकरण खरीदी,आइसीयू बेड एवं वेंटीलेटर युक्त वार्ड को संक्रमण से बचाने वातानुकूलित बनाने के साथ जीवन रक्षक आक्सीजन की आपूर्ति उपलब्धता सुनिश्चित करने पाइप-लाइन एवं अन्य कार्य होंगे।

विधायक पांडेय ने बताया कि बिलासपुर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में शासकीय चिकित्सालय एवं सिम्स में सुविधाएं बढ़ाए जाने की जरूरत है । शासन और प्रशासन स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा है। हाल में ही 200 बिस्तर सिम्स में बढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा आक्सीजन की आपूर्ति भी पर्याप्त की जा रही है, लेकिन अभी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और भी कार्य करना शेष है।

इसलिए एसईसीएल सीएसआर मद से तीन करोड़ 27 लाख की मांग की है। इसमें की टायलेट एवं कक्ष निर्माण, पार्टीशन, वार्डों में पर्याप्त लाइटिंग, विद्युत आपूर्ति उपकरण खरीदी शामिल है । इसके साथ ही गंदे पानी की व्यवस्थित निकासी, आइसीयू एवं वेंटीलेटर वार्ड में एसी, कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करने आक्सीजन गैस की पाइप-लाइन अनिवार्य है। इन सब कार्य के लिए हमने एसईसीएल से मद की मांग की है। इसके पूर्व भी एसईसीएल ने सिम्स और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मदद की थी। इस संक्रमण से बचने के लिए एक बेहतर व्यवस्था स्थापित किया जाएगा।

आक्सीजन सिलिंडर के लिए 25 लाख की मांग

विधायक ने यह ङी बताया कि आक्सीजन की कमी अभी भी बनी हुई है।लोग आइसोलेशन में अपने घरों में आक्सीजन सिलिंडर उपयोग कर रहे हैं। सिलिंडर की पर्याप्त व्यवस्था और कमी को दूर करने एसईसीएल से 25 लाख रुपये की मांग की है, ताकि पर्याप्त संख्या में आक्सीजन उपलब्ध हो। इस संबंध में कलेक्टर का सारांश मित्तर से चर्चा हुई है, उन्होंने भी इस कमी को जल्द ही दूरी करना करने बात की है।