ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

राजस्थान में अगर मध्यप्रदेश जैसा हो जाता,तो ERCP का काम चालू हो जाता

जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह बोले-सचिन पायलट से चूक हुईकेन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभा के मंच से कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट से थोड़ी चूक हो गई। पायलट जी में थोड़ी खामी रह गई। अगर मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में ठीक हो जाता, तो अब तक ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) पर काम चालू हो जाता। गजेन्द्र सिंह ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं गिर पाने और प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाने को लेकर यह बात बीती रात जयपुर के चौमूं में बीजेपी की जनआक्रोश रैली की सभा में कही।सभा को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत।मैं आज आप सब लोगों के सामने जिम्मेदारी से कहता हूँ। जिस तरह 2018 के बाद 2020 में मध्यप्रदेश के विधायकों ने फैसला किया। थोड़ी चूक ही हो चाहे, सचिन पायलट जी में थोड़ी खामी रह गई। अगर ठीक हो जाता, तो अब तक ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर काम चालू हो जाता।’ – गजेन्द्र सिंह शेखावत,केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रीराजस्थान सरकार संशोधन कर आज भेज दे,2 महीने में ERCP योजना लागू करवा दूंगाशेखावत ने कहा- गहलोत ERCP प्रोजेक्ट पर केवल राजनीतिक फायदे के लिए कुण्डली मारकर बैठे हैं। उन्होंने कहा 13 जिलों के प्यासे कण्ठों को बुझाने के लिए राजस्थान सरकार को संशोधन करके भारत सरकार को भेजना है। सरकार संशोधन करके आज भेज दे,तो 2 महीने में इस योजना को लागू करवा दूंगा। अगर ये (गहलोत सरकार) दो महीने में नहीं भेजेंगे, तो आप 2023 में इनको भेज देना। उसके बाद में अपनी (बीजेपी) सरकार आएगी, वो इसको लागू करवा देगी। इन 13 जिलों के लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि ये सरकार केवल राजनीति करना चाहती है।केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक रामलाल शर्मा समेत संगठन के नेता मौजूद रहे।गहलोत सरकार के मंत्रियों को मेरे ऑफिस आने में डर लगता हैगजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा- गहलोत जब मुख्यमंत्री बने और ERCP पर चर्चा की,तो सबसे पहली आपत्ति मध्यप्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी। उन्होंने कहा यह योजना केन्द्र सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं है। इसलिए इसमें सुधार करने की मांग रखी। 2019 में जब मैं जलशक्ति मंत्री बना तो राजस्थान और मध्यप्रदेश के मंत्रियों-अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। अधिकारी तो आए, लेकिन गहलोत सरकार के मंत्रियों को शायद मेरे ऑफिस में आने में डर लगता है। क्योंकि गहलोत साहब के बेटे (वैभव गहलोत) को जोधपुर की जनता ने बड़े वोटों के अंतर से हरा दिया। उसके बाद राजस्थान का कोई मंत्री और संतरी मेरे ऑफिस में नहीं आता है। उसको डर लगता है। मैंने 7 बार मीटिंग बुलाई,मंत्री नहीं आए। सातों बार अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की,कि इसका रास्ता निकलना चाहिए।मध्यप्रदेश को सहमत किया और राजस्थान सरकार को चिट्ठी लिखकर भेजी कि आप 75 परसेंट डिपेंडेबिलिटी पर इस योजना को बनाकर भेजो। मैं तुरंत ही इसको स्वीकृत कर दूं।इसके अलावा इन 13 जिलों के लगभग 30 से ज्यादा बांध ऐसे हैं, जिनमें पानी भरने का काम अगले 5 साल में मैं पूरा करके दूंगा और भारत सरकार इस योजना को पूरा करेगी। लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान की वर्तमान सरकार को ये काम नहीं करना और लोगों को पानी नहीं पिलाना है। पानी के नाम पर आपके सूखे और प्यासे कण्ठों के नाम पर राजनीति करके वापस सत्ता की कुर्सी पर जाने के लिए ललचाई नजर से ये देख रहे हैं।