ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

ई-मित्र संचालक से 7 हजार ट्रांसफर कराए, बोला पैसे घर छोड़ आया, तब तक नया मोबाइल व कागज रख लो

अलवर: अलवर शहर में ठगी के आए दिन नित नए तरीके सामने आ जाते हैं। शनिवार देर शाम को अलवर शहर के मालवीय नगर में ई-मित्र संचालक व कंप्यूटर सेंटर संचालक से 7 हजार रुपए की ठगी मनी ट्रांसफर के नाम से कर ली। एक युवक हाथ में नया मोबाइल व कुछ कागज लेकर दुकानदार के पास पहुंचा। बोला तुरंत 7 हजार रुपए ट्रांसपफर कर दो। दुकानदार ने उसके बताए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। तभी युवक बोला कि मैं रुपए छोड़ आया हूं। अभी लाता हूं। तब तक मेरा ये नया फोन व डॉक्यूमेंट रख लो। बाद में युवक वापस नहीं लौटा। काफी इंतजार के बाद दुकानदार ने मोबाइल को देखा तो पता लगा नकली है। डिब्बा नया है। डॉक्यूमेंट भी कुछ नहीं है। युवक पैसे लेकर नहीं आया। तब दुकानदार को पता लगा ठगी हो गई। इसके बाद अरावली विहार थाने में पुलिस को शिकायत दी है।मनी ट्रांसफर कर रही कई कंपनीबाजार में कई कंपनियां मनी ट्रांसफर करती हैं। मतलब किसी के खाते में पैसे भिजवाने हैं तो आप नकद देकर भिजवा सकते हैं। ऐसा कई कंपनियां करती है। नकदी लेकर खुद के खाते से पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। इस मनी ट्रांसफर के जरिए यह ठगी का तरीका निकाल लिया। पहले पैसे डलवाओ। कुछ महंगी चीज बता कर पैसे लाने की बात कहकर निकल जाओ। दुकानदार सजग व सावधान नहीं रहा तो ठगी हो जाती है। दुकानदार ने युवक पर विश्वास कर लिया कि नया मोबाइल रखकर जा रहा है तो पैसा वापस लेकर आएगा। लेकिन, उसे नहीं देखनेकी गलती कर दी।अब रकम वापसी मुश्किलयह ठगी का तरीका भी अलग है। इसमें रकम वापसी भी मुश्किल है। असल में ठग जिस खाते में पैसा ट्रांसफर करते हैं उससे तुरंत निकाल लेते हैं। इसमें समय नहीं लगाते है। अब पुलिस को शिकायत की है। लेकिन, अब तक उस खाते से निकल चुकी होगी। पुलिस का कहना है कि यह रकम ठगी का तरीका है। ऐसे ठगों से सावधान रहें। मनी ट्रांसफर करते समय पहले पैसा लें। उसके बाद ही दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा जमा करें। यही इससे बचने का तरीका है।