ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

पहले आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया, शिकायत के बाद प्रशासन ने दिलाया न्याय

रायपुर। राजधानी के एक बड़े निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव का इलाज करने के बाद उनके आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं देने का मामला आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे जिला प्रशासन से कर दी है। जानकारी के अनुसार, मठपुरैना रायपुर निवासी राजेश मंडल ने बताया कि उनकी माता रमा मंडल के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एमएमआई नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर में एडमिट कराया गया था।

उन्होंने बताया कि उनकी माता जी का ऑक्सीजन लेवल 97 था। हास्पिटल प्रबंधन द्वारा उसे आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था तथा महज पांच दिनों में ही एक लाख रुपए से अधिक का बिल भी बताया जा रहा था, लेकिन बिल नहीं दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की थी।

राजेश ने बताया कि जिला प्रशासन को आवेदन देने तथा राज्य शासन के द्वारा आम जनों के सहायता के लिए दिए गए फोन नंबर 86022-70023 पर उसने फोन किया। इसके बाद नोडल अधिकारी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज की व्यवस्था की वह भी सिर्फ दो दिनों के भीतर। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने मेरी समस्या एवं आम जनता की मदद की मैं उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। राज्य में शनिवार को कोरोना से 12508 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब तक कुल 6,14,693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इधर 15,902 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसमें सर्वाधिक 1464 संक्रमित रायपुर जिले में मिले हैं। जबकि बिलासपुर 1290, कोरबा 1228, रायगढ़ 1075, जांजगीर 1061, दुर्ग 1029 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल 229 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।