ब्रेकिंग
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ...

कोरोना मरीजों को मौत बांटने वाले गैलेक्सी अस्पताल का पंजीयन निरस्त

जबलपुर। ऑक्सीजन की कमी से गैलेक्सी अस्पताल में तड़प तड़पकर जान गंवाने वाले कोरोना मरीजों के स्वजन को न्याय मिलने की उम्मीद जाग गई है। लापरवाही से हुई पांच मरीजाें की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने गैलेक्सी अस्पताल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की अनुसंशा की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट में यह पाया गया है कि 24 अप्रैल की रात गैलेक्सी अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही के कारण पांच मरीजाें की मौत हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी अस्पताल को दी गई कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति/पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।

जांच समिति को मिली यह खामियां: जिला स्तरीय समिति ने पाया कि गैलेक्सी अस्पताल में स्वीकृत क्षमता से ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। रात में जब मरीजों की मौत हुई तब अस्पताल में कोई जिम्मेदार मैनेजर मौजूद नहीं था। ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए अस्पताल ने जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई थी वह प्रशिक्षित नहीं था। घटना के बाद कर्मचारियों का भाग जाना यह दर्शाता है कि लापरवाही ने मरीजों की जान ली थी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने घेरा तब जारी की रिपोर्ट: उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में 24 अप्रैल को ऑक्सीजन न मिलने के कारण कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई थी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच समिति बनाई गई थी। कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंप दी जाए। इसी बीच गैलेक्सी अस्पताल प्रबंधन ने कलेक्टर के माध्यम से रेडक्रॉस सोसाइटी में 25 लाख रुपये दान कर दिए। इसके बाद पांच मरीजों की अकाल मौत का मामला घोलकर पी जाने की तैयारी थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन को आईना दिखाने की कोशिश की जिसके बाद आनन-फानन में जांच रिपोर्ट जारी की गई।

विवादों में जांच समिति और रिपोर्ट: जिला स्तरीय जांच कमेटी रिपोर्ट देने के बावजूद विवादों में घिर गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोप के बाद कमेटी ने आनन-फानन में जांच रिपोर्ट जारी कर दी परंतु अस्पताल संचालकों को बचाने का प्रयास किया गया जानकारों का कहना है कि लेनदेन कर इस तरह की रिपोर्ट तैयार की गई है। कमेटी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि गैलेक्सी अस्पताल के कर्ता-धर्ताओं को बचाने की कोशिश की जा रही है। इसीलिए जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन को लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय करने की छूट दे दी गई। जबकि रिपोर्ट में यह स्पष्ट लिखा जाना था कि मरीजों को मौत बांटने वाले इस अस्पताल के संचालकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा अस्पताल के संचालन और कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति देते समय जिन संचालकों के नाम दर्ज किए थे, जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का जिक्र किया जाना था।