रोड़ पर लगाया जाम, पुलिस ने कराया शांत, कांवड़ियों के जत्थे में बाइक सहित घुसा था युवक | The road was jammed, the police calmed down, a group of kanwariyas had entered the bike along with the youth
शिवपुरी: शिवपुरी शहर में सड़क हादसे का शिकार हुए एक मोटरसाइकिल सवार की आज ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शिवपुरी के ग्वालियर बाईपास पर हाईवे को जाम कर दिया परिजनों ने दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजन शांत हुए।कावड़ियों के जत्थे में मोटरसाइकिल को ले जा घुसा था युवक, हुआ था घायल21 जुलाई की रात फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज से बदरवास के तरावली गांव के कुछ कावड़िए गंगाजल भरकर वापस अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान एक 17 वर्षीय आशीष जाटव पुत्र महेश जाटव अपनी बाइक को लेकर कावड़ियों के जत्थे में घुस गया था। जिसमें एक कावड़िया वीरपाल यादव पुत्र जगराम यादव निवासी ग्राम तरावली बुरी तरीके से जख्मी हो गया था। साथ ही मोटरसाइकिल चालक आशीष जाटव को भी गंभीर चोटे आई थी। दोनों को इलाज के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया था।आज आशीष जाटव की उपचार के दौरान ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गुस्साए परिजन शिवपुरी के ग्वालियर बायपास शव लेकर जा पहुंचे जहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और रोड को जाम कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए परिजनों को समझाइश दी परिजनों की मांग थी कि दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए क्योंकि कांवड़ियों ने दुर्घटना के बाद आशीष के साथ जमकर मारपीट की थी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और आज उपचार के दौरान आशीष जाटव की मौत हो गई।मौके पर पहुंचे एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि ग्वालियर में पोस्टमार्टम कराया गया है मर्ग भी कायम कर जांच शुरू कर दी गई है जांच में जो भी शाक्ष्य निकल कर सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही आगे बढ़ा दी जाएगी।