ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

हिंदू उत्सव समिति मंदिरों में कर रही पौधारोपण और वितरण

धर्म और अध्यात्म का अलख जगाने के साथ ही हिंदू उत्सव समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में हिंदू उत्सव समिति द्वारा बेलपत्र के पौधे रोपने का संकल्प लिया है। हिंदू उत्सव समिति सीहोर द्वारा सावन माह के दौरान पर्यावरण हित के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। दरअसल सावन माह के दौरान पर्यावरण और धर्म के संगम करते हुए बेलपत्र के पौधों का रोपण व वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज शनिवार को हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने पल्टन एरिया स्थित गणेश मंदिर प्रकरण में बेलपत्र के पौधे रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं भक्तों को बेलपत्र के पौधे भी वितरित किए।हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता बताया कि हिंदू उत्सव समिति द्वारा शंकर की आराधना करते हुए बेलपत्र पौधों का रोपण व वितरण किया। बताया गया कि बेलपत्र भगवान शिव को अतिप्रिय है। शिवालय में बेलपत्र के पौधे होने से भक्तों को भी सुविधा होती है। बेलपत्र के पत्ते भोलेनाथ को अर्पित करने का धार्मिक महत्व तो है ही इसका औषधीय महत्व भी किसी से छिपा नहीं है। बेल फल का रस औषधी में उपयोग किया जाता है। हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा सावन माह के शनिवार को पौध रोपण कर भक्तों को पौधे भी बांटे।आशीष गुप्ता ने बताया कि हमारा प्रयास है कि अधिकतर पौधे शिव मंदिर परिसरों में रौपे जाएंगे ताकि श्रावण मास में पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को बेलपत्र की उपलब्धता आसानी से हो सके। इसके अतिरिक्त बगीचों में भी पौधे रौपे जा रहे हैं। पं. महेश दुबे ने कहा कि बेलपत्र का वैज्ञानिक, आध्यात्मिक और औषधि महत्त्व है। इस दौरान हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा गणेश मंदिर स्थित गणेश जी की पूजा-अर्चना कर समाजसेवी महेश दुबे मुख्य अतिथि और कर्मचारी नेता अनिल शर्मा, जनपद प्रतिनिधि जीवन सिंह मेवाड़ा की विशेष उपस्थिति में डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में बेलपत्र पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा हिंदू उत्सव समिति के प्रयास की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।