ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

खाद की कीमतों में बढ़ोतरी, इंटरनेट मीडिया के जरिए बनाने लगे माहौल

बिलासपुर।  खरीफ फसल की तैयारियों के बीच किसानों के लिए यह बुरी खबर है कि रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पोटाश और डीएपी की कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों की परेशानी बढ़ेगी। सत्ताधारी दल कांग्रेस के दिग्गजों व रणनीतिकारों ने इसे मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है। यूथ कांग्रेस के नेता जो इंटरनेट मीडिया में सक्रिय हैं उन्होंने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। चर्चा इस बात की भी है कि किसानों के बीच इस मुद्दे को लेकर जाने का निर्णय लिया है।

एक महीने बाद अन्न्दाता किसान खेती किसानी के काम में जुट जाएंगे। 15 जून से प्रदेशभर में किसान खेतों में नजर आएंगे। मानसून की शुस्र्आत के साथ ही इनकी व्यस्तता भी बढ़ जाएगी। इसके ठीक पहले केंद्र सरकार ने रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पोटाश और डीएपी खाद का उपयोग किसान सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। इन्हीं दो खाद की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण की खतरनाक होती दूसरी लहर के बीच किसानांे के लिए इसे दोहरी मार बता रहे हंै।

इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय किसान नेताआंे के अलावा विपक्षी दलों से ताल्लुक रखने वाले किसान नेता कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। खाद की कीमतों में वृद्धि को अव्यवहारिक बता रहे हैं। यूथ कांग्रेस के रणनीतिकार और प्रमुख नेता इंटरनेट मीडिया के जरिए इसे मुद्दा भी बना रहे हैं। इसमें बहस भी शुरू हो गई है।

किसान हितैषी बनकर जाएंगे उनके बीच

कांग्रेसी रणनीतिकारों ने इसे अहम मुद्दा बनाने की रणनीति बनाई है। खेती किसानी का काम प्रारंभ होने से पहले खाद की कीमतों मंे वृद्धि को लेकर किसानों के बीच जाने का निर्णय लिया है। जिला व शहर कांगे्रस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों की टीम बनाई जाएगी। इस टीम में प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को प्रमुखता के साथ शामिल किया जाएगा। किसानों के बीच अपनी बात रखने के लिए किसान नेताओं के चेहरे को सामने रखने का निर्णय लिया गया है।

वर्जन

कोरोना संक्रमण काल के दौर में केंद्र सरकार ने रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर अन्न्दाता किसानों को दोहरी मार दिया है। केंद्र के इस अव्यवहारिक निर्णय की खिलाफत की जा रही है। इस मुद्दे को किसानों के बीच लेकर जाएंगे। हर स्तर पर खाद की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध किया जाएगा।

अभयनारायण राय-प्रवक्ता,पीसीसी छग