ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

खाद की कीमतों में बढ़ोतरी, इंटरनेट मीडिया के जरिए बनाने लगे माहौल

बिलासपुर।  खरीफ फसल की तैयारियों के बीच किसानों के लिए यह बुरी खबर है कि रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पोटाश और डीएपी की कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों की परेशानी बढ़ेगी। सत्ताधारी दल कांग्रेस के दिग्गजों व रणनीतिकारों ने इसे मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है। यूथ कांग्रेस के नेता जो इंटरनेट मीडिया में सक्रिय हैं उन्होंने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। चर्चा इस बात की भी है कि किसानों के बीच इस मुद्दे को लेकर जाने का निर्णय लिया है।

एक महीने बाद अन्न्दाता किसान खेती किसानी के काम में जुट जाएंगे। 15 जून से प्रदेशभर में किसान खेतों में नजर आएंगे। मानसून की शुस्र्आत के साथ ही इनकी व्यस्तता भी बढ़ जाएगी। इसके ठीक पहले केंद्र सरकार ने रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पोटाश और डीएपी खाद का उपयोग किसान सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। इन्हीं दो खाद की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण की खतरनाक होती दूसरी लहर के बीच किसानांे के लिए इसे दोहरी मार बता रहे हंै।

इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय किसान नेताआंे के अलावा विपक्षी दलों से ताल्लुक रखने वाले किसान नेता कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। खाद की कीमतों में वृद्धि को अव्यवहारिक बता रहे हैं। यूथ कांग्रेस के रणनीतिकार और प्रमुख नेता इंटरनेट मीडिया के जरिए इसे मुद्दा भी बना रहे हैं। इसमें बहस भी शुरू हो गई है।

किसान हितैषी बनकर जाएंगे उनके बीच

कांग्रेसी रणनीतिकारों ने इसे अहम मुद्दा बनाने की रणनीति बनाई है। खेती किसानी का काम प्रारंभ होने से पहले खाद की कीमतों मंे वृद्धि को लेकर किसानों के बीच जाने का निर्णय लिया है। जिला व शहर कांगे्रस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों की टीम बनाई जाएगी। इस टीम में प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को प्रमुखता के साथ शामिल किया जाएगा। किसानों के बीच अपनी बात रखने के लिए किसान नेताओं के चेहरे को सामने रखने का निर्णय लिया गया है।

वर्जन

कोरोना संक्रमण काल के दौर में केंद्र सरकार ने रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर अन्न्दाता किसानों को दोहरी मार दिया है। केंद्र के इस अव्यवहारिक निर्णय की खिलाफत की जा रही है। इस मुद्दे को किसानों के बीच लेकर जाएंगे। हर स्तर पर खाद की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध किया जाएगा।

अभयनारायण राय-प्रवक्ता,पीसीसी छग