ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

नर्सिंग विद्यार्थी जान की परवाह किए बगैर कोविड अस्पतालों में दे रहीं सेवा

रायपुर। कोरोना के इस दौर में डॉक्टर्स के साथ ही नर्सेज की भूमिका भी बहुत है, बल्कि कहीं ज्यादा है। आज कई ऐसे नर्स हैं, जो कोविड अस्पताल में मरीजों की देखभाल को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं। ड्यूटी को अपना परम कर्तव्य समझती है।

कुछ इसी तरह से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राएं भी इस आपदा को देखते हुए वे खुद आगे होकर राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में सेवा दे रही हैं। वे अस्पताल के सहयोगी नर्सों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर कोविड संक्रमित लोगों से देखभाल कर इलाज कर रही है।

सीजी कालेज आफ नर्सिंग के बीएससी चौथे सेमेस्टर के छात्राएं इस समय संजावनी हास्पिटल में बखूबी नर्सों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। छात्रा अमंदा टोप्पो, रीना साहू, अनुप्रिया समेत अंकिता अग्रवानी ने बताया कि आज देश ही नहीं विश्व कोरोना महामारी से जूझ रही हैं।

ऐसे में इस महामारी से निपटाने के लिए कई लोगों की जरूरत महसूस की जा रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा और अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जाने के कारण नर्सों की सख्त जरूरत पड़ रही है। इन कमी को भरने के लिए खुद ही इस महामारी में लोगों की सेवा करने की ठानी है।

छात्राओ ने कहा-परिवार से बनाकर रखी है दूरी

अस्पताल में सेवा दे रहीं छात्राओं ने बताया कि कोविड वार्ड में होने के कारण इस समय परिवार के सदस्यों से दूरी बनाए हुए है। इस दौरान वार्ड में पूरी तरह से सावधानियां बरतने पड़ती है। उन्होंने बताया कि पीपीइ कीट पहनकर ड्यूटी करना एक अलग तरह से अनुभव है। इतना ही नहीं इस महामारी में मरीजों का सेवा करने से ऐसा लग रहा है कि हमारा उद्देश्य सही मायने में सकार हो रही हैं।

सेवा परमो धर्म

नर्सिंग जैसे नोबल प्रोफेशन अपने आप में गर्व का विषय होता है, जिसे सीजी कालेज आफ नर्सिंग के विद्यार्थी ‘सेवा परमो धर्माः’ को चरितार्थ करते हुए कोविड सेंटरों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक, टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कालेज के डायरेक्टर डॉ. नवीन बागरेचा व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. भारवि वैष्णव का कहना है कि सेवाभावी नर्सिंग निद्यार्थीयोंं की समाज के प्रति संवेदना, जिम्मेदारी व समर्पण को देखकर गर्व महसूस होता है कि नर्सिंग विद्यार्थी जान की परवाह किए बिना समाज को सतत् सेवा देते आ रहे हैं।