ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

गलियों में घूम रहा है मगरमच्छ, पानी से लबालब हुआ शहर

शिवपुरी: शिवपुरी शहर में विते रात हुई बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात निर्मित कर दिए रात भर हुई वारिश के चलते शहर के नाले उफान पर आ गए जिससे कई घरों में पानी भर गया। शिवपुरी शहर की निचली बस्तियों में घरों में घुसे पानी ने काफी नुकसान पहुचाया है। वारिश की तबाही का आलम यह कि नबाव साहब रोड़ क्षेत्र में बहने वाला नाला चार पहिया वाहन को अपने साथ वहा ले गया इसके अतिरिक्त सेकड़ो दो पहिया वाहन भी शहर के उफान मारते नालों और जल भराव की चपेट में आए हैं।शिवपुरी में भारी बारिश से बाढ़ के हालात निर्मित हुए -शिवपुरी शहर में भारी बारिश के चलते शहर के सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने, होटल आइस पैलेस के पास, शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है इसके अतिरिक्त शहर के जिन क्षेत्रों से होकर नाले गुजरें है उन सभी स्थानों पर रहने वाले घरों में पानी भरा है जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।नाली निकासी ना होने से, पानी की निकासी ना होने से लोग परेशान -शिवपुरी शहर के कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने के चलते घरों में पानी भर चुका है जिसके लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कई घरों में पानी भरा हुआ है रहवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं लोगों का कहना है समय पर नालों की सफाई और कालोनियों में पानी की निकासी की व्यबस्था की जाती तो आज उन्हें इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता।फोरलेन हाइवे उखड़ी -देर रात हुई आफत की वारिश ने शहर ही नहीं शहर से सटे ग्रामीण अंचल में भी रौद्र रूप दिखाया है आफत की वारिश ने सिंहनिवास गाँव के पास आगरा-बम्बई फोर लेन हाईवे को भी उखाड़ फेंका हैं। एहतियातन के तौर पर मौके पर यातायात पुलिस को मोर्चा सम्हालना पड़ा मौके पर पहुँचे यातायात प्रभारी ने तकरीबन आधा किलोमीटर मार्ग को बंद करवा कर ट्रैफिक को हाइवे की दूसरी पट्टी से निकाला जा रहा है। यातायात प्रभारी रणवीर यादव का कहना है कि हाइवे की नीचाई होने की बजह से सड़क पर तालाब व खेतों का पानी आ जाता है विते वर्ष हुई बारिश से भी इस हाइवे के हालात बिगड़े थे एनएचएआई को सूचना दे दी गई है।कालोनी में घुसा मगरमच्छ -आफत की वारिश का मंजर कई जगह खौफनाक भी रहा शिवपुरी शहर के पुराने बस स्टैंड के पास कॉलोनी में एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया संभवत यह मगरमच्छ पास से निकले नाले में से निकल कर आया होगा रात भर हुई बारिश से कॉलोनीवासी ऐसे ही परेशानियों के दौर से गुजर रहे थे घर के बाहर मगरमच्छ निकलने से कॉफी रहवासियों के दिल में ख़ौफ़ बैठा हुआ है।