ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

शराब के नशे में पहुंचा घर, पत्नी बोली बहू दे रही है खाना, मना किया तो बेटे ने सिर में मारा डंडा, हो गई मौत

रीवा: सोहागी थाना अंतर्गत पैरा गांव का मामला, आरोपी बेटा गिरफ्ताररीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत पैरा गांव में मामूली बात को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। सूत्रों की मानें तो रोजाना की तरह बीती रात शराब पीकर पिता देर रात घर पहुंचा। वह बहू के हाथ से खाना न खाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। तभी बेटा अपनी मां के पक्ष से पिता को डांटा। लेकिन पिता बहस-बाजी करते रहे। जब पिता नहीं माना और झूमा-झटकी करने लगा तो गुस्से में आकर बेटा जमीन में ढोस दिया।साथ ही बांस के डंडे से हमला बोला। जिससे पिता अधमरा हो गया। तुरंत परिजन त्योंथर अस्पताल लेकर पहुंचे तो 5 घंटे में पिता की सांसे थम गई। ऐसे में पुलिस को सूचना दिए बगैर लाश को लेकर आ गए। गांव वालों ने जब दिमाग की बत्ती जलाई तो परिजनों ने पुलिस को खबर दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। वहीं दूसरी तरफ मृतक की लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दी है।बहू के हाथ का खाना न खाने से विवाद की शुरूआतसोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच श्यामलाल कोल पुत्र रामसजीन कोल (55) निवासी पैरा शराब के नशे में टल्ली होकर घर पहुंचा था। ज्यादा रात हो जाने के कारण बहू की जगह अपनी पत्नी से खाना मांगा। लेकिन पत्नी ने खाना देने से मना कर दिया। बोली बहू ही खाना देगी। इसी बीच प्रौढ़ ने बहू के हाथ का खाना खाने से मना कर दिया।रात में हमला, सुबह मौततभी बेटा महेश कोल (31) उठकर मौके पर पहुंचा। उसने पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इतने में दोनों के बीच झूमा-झटकी होने लगी। आक्रोशि होकर बेटे ने धक्का देकर पहले जमीन में गिरा दिया। फिर डंडा उठाकर पीछे से हमला कर दिया। जिससे प्रौढ़ अधमरा हो गया। वारदात के बाद घर के सदस्य प्रौढ़ को लेकर त्योंथर अस्पताल पहुंचे। जहां पिता ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया।लाश लेकर पहुंचे घर, फिर दी पुलिस को सूचनाजांच अधिकारी उपनिरीक्षक बीसी विश्वास की मानें तो परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर लाश को अस्पताल से लेकर घर पहुंच गए। जब कानूनी भय की जानकारी हुई तो 3 घंटे बाद पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद थाने का बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। फिर दोबारा लाश पीएम के लिए अस्पताल भेजवाई गई। यहां से पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा है।आरोपी बेटा गिरफ्तारपुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। चर्चा है कि वारदात के समय शराबी पिता, उसकी पत्नी, बेटा महेश कोल, एक अन्य बेटा और बहू सहित नाती पोते घर में थे। लेकिन रोज-रोज के शराब पीने और विवाद करने से घर वाले परेशान रहते थे। चिकित्सकों की मानें तो मृतक के चेहरे में चोट के निशान है। साथ ही नाक के पास और ललाट में जख्म दिखाई दिए है। लेकिन पीछे से बेटे ने एक डंडा मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।