ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के लोगों से लगातार संपर्क में था नदीम और सैफुल्ला

सहारनपुर: आतंकी नदीम की फाइल फोटोलखनऊ ATS कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद नदीम की 12 दिन की रिमांड दे दी है। आतंकी सैफुल्ला और नदीम का बुधवार को ATS ने आमना-सामना कराया। कई अहम सुराग मिले हैं। नदीम आज शाम यानी 19 अगस्त तक सहारनपुर पहुंच सकता है। नदीम के संपर्क हरियाणा में भी हो सकते हैं। क्योंकि हरियाणा की सीएम से सटा कुंडाकला गांव में ज्यादातर लोग हरियाणा भाषा भी बोलते हैं।हरियाणा के युवाओं को भी कर रहा था भ्रमितआतंकी सैफुल्ला का फाइल फोटोATS सूत्रों की मानें, नदीम का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए-तालिबान और पाकिस्तान के TTP से मिला है। नदीम आसपास के जिलों सहित दूसरे राज्यों में युवाओं को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए उकसा रहा था। ATS, नदीम को लेकर सहारनपुर पहुंचेगी। नदीम ने जो राज लखनऊ में उगले हैं। उनकी निशानदेही पर नदीम को साथ लेकर जाया जा सकता है। हरियाणा के युवाओं को भी वह बरगलाने में लगा था।12 दिन की मिली रिमांडनदीम का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए-तालिबान और पाकिस्तान के TTP से मिला है। नदीम को ATS ने 8 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया था। लखनऊ की ATS कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया। देवबंद ATS के प्रभारी सुधीर उज्जवल ने कोर्ट में आतंकी नदीम के रिमांड के लिए एप्लीकेशन डाली। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। आरोपी का 12 दिन का रिमांड कोर्ट से मिला है।पश्चिमी यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में खड़ा करना चाहता था नेटवर्कATS की माने, तो आरोपी नदीम आतंकी संगठन का नेटवर्क पश्चिमी यूपी और हरियाणा राज्य में खड़ा करना चाहता था। नदीम लगातार युवाओं को बरगलाने का काम कर रहा था। जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए-तालिबान और पाकिस्तान के TTP से जुड़ने को उकसा रहा था। कई युवाओं को स्लीपर सेल बनने के लिए तैयार भी कर लिया था। हालांकि ATS अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ATS अब आरोपी नदीम को सहारनपुर लाकर चिन्हित जगहों पर ले जाकर पूछताछ करेगी।कई युवा रडार परआरोपी नदीम ने जहां भी गया और जिससे भी मिला। उसको लेकर ATS वहीं पहुंचेगी। उन युवाओं को भी उठाया जा सकता है। जिनके सीधे तौर या मोबाइल फोन पर नदीम से संपर्क रहे हैं। हरियाणा के यमुनानगर के बॉर्डर पर यह गांव सटा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नदीम का यमुनानगर के कुछ लोगों से भी संपर्क रहा है। जिसे खंगालने के लिए ATS टीम यमुनानगर भी जा सकती है।