ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

विधायक अनूप नाग ने देवपुर में राहत राशि के साथ बांटा राशन

पखांजुर/बड़गांव। गुरुवार की रात आई आंधी से सबसे अधिक प्रभावित ग्राम पंचायत देवपुर के ग्रामीणों से आज क्षेत्र के विधायक अनूप नाग ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही प्रभावित प्रत्येक गांव में पहुंचे वहां के ग्रामीणों को आपदा राशि सहित सूखा राशन का वितरण किया। इस आंधी से क्षेत्र के 190 से अधिक घरों को नुकसान हुआ है साथ ही गाज गिरने, से दो जन हानि के साथ-साथ पशुओं की भी मौत हुई है। पीड़ित परिवार के लोगों को भी सहायता राशि का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर आंधी के चलते हुए नुकसान के बीच पत्ता तोड़ाई नहीं कर पाने की समस्या से ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया। जिस पर विधायक ने मौके में ही डीएफओ से बात कर देवपुर समिति में तीन दिन पत्ता तोड़ाई बढ़ाने की घोषणा की। गौरतलब है कि गुरूवार की रात आई आंधी से ग्रामीणों को हुए नुकसान के एवज में राहत दिलाने संबंधी चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी से कर ली गई थी ताकि पीड़ितों को जल्द मुआवजा मिल सके। विधायक द्वारा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर आरबीसी 6-4 के तहत प्राकृतिक नुकसान पर सहायता राशि का वितरण किया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने नुकसान का आकलन कर महज दो दिन में ही प्रभावित ग्रामीणों को राहत राशि दे दी, इसके लिए विधायक नाग ने अधिकारियों की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि कोरोना के साथ साथ आई आंधी से दोहरी मार पड़ी है पर इस आफत की घड़ी में उनका विधायक और प्रशासन उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पखांजूर बप्पा गांगुली ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित कर प्रशासन के कार्य की तारीफ की।

गुरूवार की रात आंधी आई और शुक्रवार से ही प्रशासन सक्रिय हो गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा पटवारियों की दस सदस्यी टीम बनाई गई और शनिवार को कार्यालय बंद होने के बाद भी प्रशासन ने युद्व स्तर पर कार्य कर प्रभावित परिवारों के 237 प्रकरण बनाए। रविवार को प्रभावित परिवारों को कुल 33,34,500 रुपये के चेक का वितरण किया गया। इन प्रकरण में दो प्रकरण जगन्नााथ यादव निवासी आलोर, तथा जैमनी पवार बांदे बस्ती की मौत गाज गिरने से हुई थी इनके निकट वारिस को भी महज तीन दिन के भीतर ही चार- चार लाख की राशि का वितरण किया गया।पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में बैंक बंद है इसके बाद भी जिन प्रभावितों को चैक वितरण किया गया है उनकी राशि का भुगतान बैंक द्वारा किया जाएगा इस संबध में संबधित बैंक को सूची और आदेश दे दिया गया है। इस अवसर पर पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी धनंजय नेताम, एसडीओपी पखांजूर मंयक तिवारी, नायव तहसीलदार सुनिल धु्‌रव, पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे, आरआई शुभांकर मालाकार, पटवारी हेमंत वर्मा, योगेश रामटेके सहित कांग्रेस के अनिमेश चक्रवर्ती, राजदीप हालदार, सोमेन मंडल, अभिक भट्टाचार्य, सुरेंद्र कुमार, मनोज बढ़ाई आदि उपस्थित थे।