ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

विधायक अनूप नाग ने देवपुर में राहत राशि के साथ बांटा राशन

पखांजुर/बड़गांव। गुरुवार की रात आई आंधी से सबसे अधिक प्रभावित ग्राम पंचायत देवपुर के ग्रामीणों से आज क्षेत्र के विधायक अनूप नाग ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही प्रभावित प्रत्येक गांव में पहुंचे वहां के ग्रामीणों को आपदा राशि सहित सूखा राशन का वितरण किया। इस आंधी से क्षेत्र के 190 से अधिक घरों को नुकसान हुआ है साथ ही गाज गिरने, से दो जन हानि के साथ-साथ पशुओं की भी मौत हुई है। पीड़ित परिवार के लोगों को भी सहायता राशि का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर आंधी के चलते हुए नुकसान के बीच पत्ता तोड़ाई नहीं कर पाने की समस्या से ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया। जिस पर विधायक ने मौके में ही डीएफओ से बात कर देवपुर समिति में तीन दिन पत्ता तोड़ाई बढ़ाने की घोषणा की। गौरतलब है कि गुरूवार की रात आई आंधी से ग्रामीणों को हुए नुकसान के एवज में राहत दिलाने संबंधी चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी से कर ली गई थी ताकि पीड़ितों को जल्द मुआवजा मिल सके। विधायक द्वारा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर आरबीसी 6-4 के तहत प्राकृतिक नुकसान पर सहायता राशि का वितरण किया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने नुकसान का आकलन कर महज दो दिन में ही प्रभावित ग्रामीणों को राहत राशि दे दी, इसके लिए विधायक नाग ने अधिकारियों की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि कोरोना के साथ साथ आई आंधी से दोहरी मार पड़ी है पर इस आफत की घड़ी में उनका विधायक और प्रशासन उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पखांजूर बप्पा गांगुली ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित कर प्रशासन के कार्य की तारीफ की।

गुरूवार की रात आंधी आई और शुक्रवार से ही प्रशासन सक्रिय हो गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा पटवारियों की दस सदस्यी टीम बनाई गई और शनिवार को कार्यालय बंद होने के बाद भी प्रशासन ने युद्व स्तर पर कार्य कर प्रभावित परिवारों के 237 प्रकरण बनाए। रविवार को प्रभावित परिवारों को कुल 33,34,500 रुपये के चेक का वितरण किया गया। इन प्रकरण में दो प्रकरण जगन्नााथ यादव निवासी आलोर, तथा जैमनी पवार बांदे बस्ती की मौत गाज गिरने से हुई थी इनके निकट वारिस को भी महज तीन दिन के भीतर ही चार- चार लाख की राशि का वितरण किया गया।पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में बैंक बंद है इसके बाद भी जिन प्रभावितों को चैक वितरण किया गया है उनकी राशि का भुगतान बैंक द्वारा किया जाएगा इस संबध में संबधित बैंक को सूची और आदेश दे दिया गया है। इस अवसर पर पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी धनंजय नेताम, एसडीओपी पखांजूर मंयक तिवारी, नायव तहसीलदार सुनिल धु्‌रव, पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे, आरआई शुभांकर मालाकार, पटवारी हेमंत वर्मा, योगेश रामटेके सहित कांग्रेस के अनिमेश चक्रवर्ती, राजदीप हालदार, सोमेन मंडल, अभिक भट्टाचार्य, सुरेंद्र कुमार, मनोज बढ़ाई आदि उपस्थित थे।