ब्रेकिंग
भाटापारा से शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार से टंक राम वर्मा का भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है, कल देर शाम को जारी हो सकती है सूची छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

Google I/O 2021: Google में आया नया फीचर, एक क्लिक पर डिलीट हो जाएगी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री

नई दिल्ली। Google ने Google I/O 2021 इवेंट के दौरान गूगल सर्च के लिए नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Quick Delete है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स एक क्लिक पर अपनी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रहेगा।

यूजर्स को नया Quick Delete फीचर गूगल सर्च की सेटिंग में मिलेगा। यूजर्स एक क्लिक करके 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे। उम्मीद है कि कंपनी इस फीचर को आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए जारी करेगी।

Photos ऐप में जुड़ा नया लॉक फोल्डर

गूगल ने क्विक डिलीट फीचर के अलावा फोटो ऐप में नया लॉक फोल्डर जोड़ा है। यह फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जिन्हें हमेशा यह डर सताता रहता है कि कोई उनकी निजी फोटो न देख ले। कंपनी का कहना है कि इस लॉक फोल्डर का सपोर्ट सबसे पहले पिक्सल डिवाइस के यूजर्स को मिलेगा। इसके बाद ही अन्य स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इसे जारी किया जाएगा।

लोकेशन हिस्ट्री रिमाइंडर 

गूगल ने लोकेशन हिस्ट्री रिमाइंडर फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर उन लोकेशन को देख सकेंगे, जहां वह जा चुके हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को ये लोकेशन गूगल मैप पर दिखाई देगी। इसके लिए यूजर्स को लोकेशन हिस्ट्री ऑन रखनी होगी।

गूगल मैप्स के नए फीचर चल रहा है काम

आपको बता दें कि गूगल इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए गूगल मैप्स में नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को गूगल मैप्स पर अस्पताल में खाली बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी मिलेगी। Google की तरफ से शुरुआत में इस नये फीचर को कुछ चुनिंदा जगह के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी जल्द ही ज्यादा से ज्यादा जगह इस फीचर्स को रोलआउट करेगी

इस फीचर में Google Map यूजर्स किसी ऐसे स्थान पर है, जो ऑक्सीजन सप्लायर्स प्लेस है और जहां अस्पताल में ऑक्सीजन मौजूद हैं, तो Google आपसे मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता के बारे में पूछेगा। इसी यूजर रिस्पांस की मदद से अन्य यूजर्स तक ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी।