ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

मकान बनाने वालो के लिए सुनहरा मौका, सरिया सीमेंट के दामों में आयी गिरावट

मकान बनाने वाले व्यक्तियों को बता दें कि लगातार सीमेंट और सरिया के दामों में हलचल दिखाई दे रही हैं | जैसे कि इसके पहले दाम अचानक से बढ़ गए थे अब धीरे-धीरे इसके दाम फिर घटने लगे हैं | लेकिन अब मकान बनाने वाले व्यक्तियों भवन निर्माण करने वाले व्यक्तियों के लिए बढ़िया खुशखबरी है | अगर वह चाहे तो अच्छे दामों में सरिया और सीमेंट को खरीद सकते हैं |
पुरानी कीमतों की बात की जाए तो सरिया ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया था और यह आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था लेकिन अब सरिया सीमेंट रेट में कुछ राहत देखने को मिली है, और इसी प्रकार से सीमेंट के भाव भी बढ़ गए थे चाहे हम अल्ट्राटेक सीमेंट की बात करें या एसीसी की या अंबुजा सीमेंट की बात करें इन सभी सीमेंट रेटअचानक से ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे |
दामों में आयी गिरावटआपको बता दें कि यहां पर भवन निर्माण करने वाले व्यक्तियों को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | क्योंकि कुछ दिनों पहले सरिया और सीमेंट के भाव अपने उछाल पर थे और फिर भी भवन निर्माण कर्ताओं ने इसे खरीदा है | लेकिन अब सरिया सीमेंट के  भाव में कुछ कमी नजर आ रही है | और लगातार इस में हलचल देखने को मिल रही है | तो अगर आप वर्तमान में घटे हुए दामों पर सीमेंट और सरिया को खरीद सकते हैं | और भवन निर्माण में अपना पैसा बचा सकते हैं यह आपके लिए सुनहरा मौका है आप तुरंत जाएं और पूरी जानकारी करके सीमेंट और सरिया को सस्ते दामों में खरीद है जो कि आपको फायदे का सौदा हो सकता है |
सीमेंट का भाव?अगर हम आपको यहां पर सीमेंट के भाव बताएं कि उत्तर प्रदेश में इस समय सीमेंट के क्या भाव चल रहे हैं तो जैसा कि आपको पता है कि पहले सीमेंट जो बड़े हुए भाव में बिरला उत्तम ₹400 की बोरी के हिसाब से मिल रहा था अब इसमें ₹20 की गिरावट देखने को मिली है | तो यह घट घटकर ₹380 की हो गई है इसके अलावा एसीसी ब्रांड ₹450 से घटकर अब ग्राहकों को ₹440 प्रति बोरी के हिसाब से दिया जा रहा है इसी के मुताबिक अगर आप हाल में सीमेंट खरीदते हैं | तो आपको 10 से ₹20 तक का लाभ हो सकता है क्योंकि यह अचानक आने वाले समय में फिर से बढ़ने की उम्मीद है |
सरिया का भाव?अगर हम आपको यहां पर सरिया के भाव के बारे में बताएं तो सरिया का भाव ₹70000 टन से नीचे आ गया है | इसके अलावा सरिया बेचने वाले ब्रांड कंपनियों के भाव में प्रति टन के हिसाब से 1000 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली है | और हो सकता है भविष्य में यह सरिया का भाव और भी कम हो जाए इसलिए अगर आप भवन निर्माण कर रहे हैं | तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही आप सरिया को खरीदें क्योंकि सरिया पहले ₹75 Kg के ऊपर पहुंच गया था लेकिन वर्तमान में यह कीमतें घटती जा रहे हैं जिससे ग्राहकों को इसका फायदा हो सकता है |
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग मात्रा में बदले हैं