1070 एकड़ प्रोजेक्ट में राइट्स बढ़ाने की रखी डिमांड, IFSC-यूनिवर्सिटी का दिया प्रपोजल
चंडीगढ़: निवेश और व्यापार को लेकर सर्राफ समूह के चेयरमैन के साथ की मीटिंग करते CM मनोहर लाल और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।5:0 हजार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद लगाए बैठी हरियाणा सरकार के ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट में दुबई के डेवलपर कुछ चेंज चाहते हैं। CM मनोहर लाल और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला से दुबई में मीटिंग के दौरान डेवलपरों ने प्रोजेक्ट में और अधिकार बढ़ाने की डिमांड रखी है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC), यूनविर्सटी जैसे प्रोजेक्ट बना ने का भी प्रपोजल दिया है।दुबई में ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर डेवलपरों के साथ चौथा गोल मेज सम्मेलन करते सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।सिंगल विंडो सिस्टम डेवलप करे सरकारग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट में इन्वेस्टरों के आकर्षण के लिए भी डेवलपरों ने कई और भी बदलाव किए जाने की CM मनोहर से मांग की है। उन्होंने सरकार को कहा कि भुगतान तंत्र और सरकारी सहायता के लिए सिंगल विंडो मैकेनिज्म जैसे तंत्र विकसित करेगी इससे इन्वेस्टर प्रोजेक्ट में ज्यादा रूचि दिखाएंगे।CM ने किया चौथा गोलमेज सम्मेलनCM मनोहर लाल की अध्यक्षता में दुबई में ग्लोबल सिटी पर चौथा गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया। CM ने कहा कि उनका विजन इस प्रोजेक्ट को गुरुग्राम के केंद्रीय व्यापार जिले के रूप में विकसित करने का है। इसके साथ ही, आधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों, भविष्य उन्मुख उद्योगों, निम्न कार्बन हरित बुनियादी ढांचे और ईज ऑफ लिविंग पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।मिक्स्ड लैंड हैं ग्लोबल सिटी प्रोजेक्टग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट एक मिक्स्ड लैंड उपयोग परियोजना है। इसे गुरुग्राम के सेक्टर 36 बी, 37 ए और 37 बी और निर्माणाधीन 8-लेन द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ आगामी आवासीय और वाणिज्यिक केंद्र में लगभग 1070 एकड़ में “एक शहर के भीतर शहर” के रूप में हरियाणा सरकार विकसित करेगी।