ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

मोजे में छिपाकर रखे मोबाइल से अपहृत व्यक्ति ने बताई लोकेशन

बड़नगर। ग्वालियर निवासी व्यक्ति का चार बदमाशों ने इंदौर से अपहरण कर लिया था। पैर के मोजे में छिपाकर रखे मोबाइल से वाट्सएप पर मैसेज और लोकेशन भेजकर अपहृत व्यक्ति ने अपने परिचित को अपहरण होने की सूचना दी। परिचित ने इसके बाद पुलिस को खबर दी। पुलिस ने काजीपुरा क्षेत्र में स्थित एक खेत पर बने कमरे से अपहृत व्यक्ति को सकुशल अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया और फिरौती मांगने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र गरवाल ने बताया कि ग्वालियर निवासी प्रभात पुत्र रमेशचंद्र दुबे हाल मुकाम इंदौर सोलर प्लांट में कार्यरत है। वह इंदौर में ही रहने वाली अपनी बहन के यहां आया था। 5 अक्टूबर बुधवार की रात उसके पूर्व परिचित राजा तोमर ने फोन पर रेडिसन होटल के समीप मिलने का कहा। करीब एक घंटे के बाद बताए स्थान पर दोनों मिले। इस दौरान राजा और उसके तीन दोस्त भी साथ थे। बातचीत के कुछ देर बाद आरोपित प्रभात को जबरदस्ती कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाते रहे तथा कुछ समय बाद इन लोगों ने छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब रुपये देने से प्रभात ने मना किया तो चारों ने उसके साथ मारपीट की और इंदौर से बड़नगर ले आए। बड़नगर में आरोपितों ने प्रभात को बंधक बनाकर काजीपुरा के समीप खेत पर बने एक कमरे में बंद कर दिया। उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। प्रभात ने अपना एक मोबाइल तो अपहरणकर्ताओं को दे दिया था, लेकिन दूसरा मोबाइल उसने मोजे में छिपाकर रखा था। अपहरणकर्ताओं के जाने पर उसने अपने मोबाइल से परिचित शिखा मेहरा को वाट्सएप पर मैसेज और लोकेशन भेजकर अपने अपहरण की सूचना दी। इसके बाद शिखा मेहरा ने हंड्रेड डायल पर सूचना दी। तत्पश्चात पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बंद कमरे से प्रभात को सुरक्षित छुड़ाया और मौके पर मौजूद राजा और उसके एक साथी सचिन को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। वहीं अन्य दो मौके से भाग निकले थे। उन्हें भी पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित राजा पुत्र कृपालसिंह तोमर निवासी काजीपुरा बड़नगर, सचिन पुत्र जगदीश तोमर निवासी इंदौर, बादल पुत्र अखिलेश गांधी निवासी मोरवाल कालोनी बड़नगर और देवेंद्र पुत्र श्यामप्रकाश शर्मा मिर्ची बाजार बड़नगर को गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया है।