पश्चिम चंपारण के योगापट्टी में अंधाधुंध फायरिंग! वार्ड सदस्य सहित चार को लगी गोली
बेतिया (पश्चिम चंपारण)। अपराधियों ने योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग की। घटना में वार्ड सदस्य सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं। उनका इलाज बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में हो रहा है। ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ पुलिस को सौंप दिया है। योगापट्टी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल और ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं। राजा बाबू पटेल को गले में गोली लगी है।
ग्रामीणों पर भी की अंधाधुध फायरिंग
अस्पताल में इलाजरत राजा बाबू पटेल ने बताया कि वे अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से एक नकाबपोश अपराधी आया। आते ही उनको निशाना बना फायरिंग कर दी, जिससे गोली उनके गले में लग गई। इसे देख लोग उसे पकड़ने दौड़े तो अपराधी ने ग्रामीणों पर भी तीन फायरिंग की। इस दौरान अन्य लोगों को भी गोली लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी फायरिंग करते हुए भागा। लोगों ने उसका पीछा करना शुरू किया। वह भागकर एक खेत में चला गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे चारों तरफ से घेर लिया।
ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की आशंका में ग्रामीण गन्ने के खेत को घेरे हुए हैं। ग्रामीण गन्ने के खेत में अपराधियों की खोजबीन कर रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
ने कही एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि अपराधी द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।