अयोध्या में पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, बिना पूछताछ नहीं मिल रहा प्रवेश
महराजगंज: महराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।दीपावली के पावन पर्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर महराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकसी बरत रही हैं। नेपाल से आने वाले सभी लोगों पर जवानों की कड़ी निगाह है।बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आने वाले हैं। साथ ही दीपावली का त्यौहार भी लोग मना रहे हैं। ऐसे में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियां सोनौली सीमा सहित पगडंडियों पर भी डेरा डाले हुए हैं। साथ ही एसएसबी और पुलिस के जवान सरहद की निगहबानी के लिए गस्त बढ़ा दिए गए हैं।महराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।पूछताछ के बाद ही मिल रहा प्रवेशसोनौली मुख्य नाका पर सघन जांच पड़ताल किया जा रहा है। पूछताछ के बाद ही लोगों को भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिले से लगी नेपाल सीमा पर स्थित हरदी डाली, डांडा हेड, मुडिला, चंडी थान, श्यामकाट, भगवानपुर, संपत्तिहा हैं, जैसे पगडंडी रास्तों पर जवानों की कड़ी नजर है। सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल के साथ एसपी डॉ कौस्तुभ लगातार सीमा की चौकसी पर नजर बनाए हुए हैं। एसपी ने बताया की हर आने जाने वालों की जांच की जा रही है, जिससे त्योहारों में खलल डालने वालों के घुसपैठ पर रोक लगाया जा सके।