पत्नी बोली- शाम को घूमने के लिए निकले थे, उनको मारकर पेड़ से लटकाया गया
रायबरेली: रायबरेली में युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला है। ग्रामीण जब सुबह गांव से बाहर निकले तो देखा कि आम के पेड़ में युवक का शव लटका हुआ है। ग्रामीणों ने परिजनों को और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति को किसी ने मार डाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के महाखेड़ा मजरे गोविंदपुर गांव की है। जहां के रहने वाले अखिलेश का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। अखिलेश की उम्र 25 साल बताई जा रही है। अखिलेश की पत्नी मीना ने बताया कि उसके पति शाम को 7 बजे घर से गांव घूमने के लिए निकले थे। रात भर घर वापस नहीं लौटे। घर से निकलने के बाद उनको किसी ने मार डाला है।गांव के ही राम हरक, स्नेही, बाबू, गुड्डू के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे यहां से इन लोगों के घर से लड़ाई हुआ करती थी। यह लोग बार-बार जान से मारने की धमकी देते थे। कहते थे तुमको जान से मार डालेंगे। अभी कुछ दिन पहले ही रक्षाबंधन के दिन राम हरक के यहां से लड़ाई हुई थी। तब उसने कहा था। कि हम तुम्हें जान से मार डालेंगे। यह भी कहा था कि मारने के बाद ही पानी पिएंगे।रायबरेली में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर जुटे लोग।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाईथाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।