बैतूल बाजार में 9 एकड़ भूमि पर 38 करोड़ रु. में बनेगा सीएम राइज स्कूल भवन, बनेगी स्टीम लैब
बैतूल: जिला मुख्यालय से सात किलाेमीटर दूर बैतूल बाजार में संचालित सीएम राइज स्कूल का नया भवन 38 करोड़ की लागत से बनेगा। भवन का ड्राइंग डिजाइन और प्रपोजल तैयार हो गया है। बच्चों के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन में स्टीम लैब बनाई जाएगी। स्टीम लैब (साइंस, टेक्नालॉजी, आर्ट मैथेमेटिक्स लैब) इसमें इन सभी संकाय के विद्यार्थी एक साथ प्रयोग कर सकेंगे। भवन में बच्चों को खेल से लेकर म्यूजिक सहित अन्य गतिविधियों में प्रतिभा निखारने के लिए अलग-अलग कमरे बनाए जाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट कक्षाएं होंगी।सीएम राइज स्कूल भवन का काम भूमि पूजन के बाद शुरू होगा। दिसंबर में भवन का काम शुरू हो सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं। बैतूल में बैतूल बाजार, मुलताई व आमला में सीएम राइज स्कूल भवन संचालित किए जा रहे हैं। बैतूल बाजार में कृषि स्कूल में संचालित सीएम राइज स्कूल भवन में सुविधाएं काफी बेहतर हैं। लेकिन आमला व मुलताई में बच्चों को सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई करना पड़ रहा है। वर्तमान में सीएम राइज स्कूल दूसरे भवनों में लग रही है।बैतूल में सीएम राइज स्कूल का नया भवन 38 करोड़ में बनाया जाएगा। इसके लिए पीआईयू ने भवन का ड्राइंग डिजाइन तैयार कर लिया है। शनिवार को इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूल भवन का भूमिपूजन किया। इनमें बैतूल, मुलताई और बैतूल बाजार का स्कूल भवन नहीं था। संभवत: नवंबर या दिसंबर में भवन का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके बाद भवन का काम शुरू होगा।754 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं स्कूल मेंबैतूल बाजार में इस सत्र से संचालित सीएम राइज स्कूल भवन में पहली से बारहवीं तक 754 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें पूर्व में यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी भी शामिल हैं। इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 36 शिक्षक नियुक्त किए हैं। दो अतिथि शिक्षक हैं। स्कूल 31 कमरों में लगाया जा रहा है। यहां पर पहली से बारहवीं तक एक साथ कक्षाएं लगाई जा रही हैं। बारिश के पहले स्कूल भवन का सुधार कार्य करवा दिया है।रनिंग ट्रैक सहित होंगी पूरी सुविधाएंबैतूल बाजार में 38 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन में बच्चों के लिए खेलकूद की पूरी सुविधाएं होंगी। खेलों की तैयारी के लिए स्कूल परिसर में रनिंग ट्रैक भी बनेगा। इसके अलावा म्यूजिक, मल्टी मीडिया, काउंसलिंग रूम, के साथ कक्षाओं के लिए अलग-अलग कमरे बनाए जाएंगे। स्कूल भवन में स्टीम लैब भी बनेगी। इसके अलावा रिसेप्शन कक्ष भी स्कूल भवन में बनाया जाएगा।बैतूल से वाहन करके आ रहे 60 बच्चेबैतूल बाजार के सीएम राइज स्कूल में सात किमी दूर बैतूल के बच्चे भी पढ़ाई करने के लिए आ रहे हैं। इन बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए पालकों ने खुद के खर्च पर एक वाहन किराए पर लिया है। जिसमें करीब 60 बच्चे स्कूल आते हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा इन बच्चों के परिवहन की सुविधा के लिए पालकों से चर्चा की जा रही है।अगले माह हाे सकता है भूमि पूजन”सीएम राइज स्कूल भवन 38 करोड़ से बनाया जाना है। इसके लिए भूमिपूजन अगले माह हो सकता है। वर्तमान में कृषि स्कूल में सीएम राइज स्कूल लगाया जा रहा है। भवन में सुधार करवा दिया है। 36 शिक्षक नियुक्त हैं। नए भवन में बच्चों की सुविधा के लिए स्टीम लैब भी बनाई जाएगी। पीआईयू ने स्कूल भवन का प्रपोजल तैयार किया है।”- डॉ. साधना हैंड , प्राचार्य सीएम राइज स्कूलभवन स्वीकृत हाे गया है”बैतूल बाजार का सीएम राइज स्कूल भवन स्वीकृत हो गया है। इसका भूमिपूजन दूसरे चरण में हो सकता है। स्कूल भवन बनने पर बच्चों को सारी सुविधाएं मिल सकेंगी।”- संजीव श्रीवास्तव, डीईओ बैतूल