जिला महामंत्री बोले-पटेल के सपनों का भारत तैयार कर रहे हैं मोदी
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का अयोजन किया गया।फिरोजाबाद में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 127वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।भाजपा के जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता ने बताया, “पूरा देश लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की छोटी रियासतों को जोड़कर भारत को आंतरिक रूप से मजबूत करने का काम किया।”रन फॉर यूनिटी में दौड़ते लोग।दीपा चौराहे से सुभाष चौराहे तक दौड़ का आयोजनजिला महामंत्री दीपक चौधरी ने कहा, “पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरकार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा आयाम देने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब पटेल के सपनों का भारत तैयार कर रहे हैं।”रन फॉर यूनिटी के तहत भाजपाइयों ने दीपा का चौराहा से लेकर सुभाष चौराहा तक दौड़ लगाई।कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारीइस मौके पर नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला, ब्रजक्षेत्र सह प्रभारी रामतीर्थ सिंह चक, लोकेश जादौन, प्रदीप जैन टाइगर, राजन सिंह निषाद, दिनेश गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, कौशल तिवारी,अनिल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, कोमल वाल्मीकि, विशाल भारद्वाज, आदित्य जैन, तरुण गौतम, रिंकू उपाध्याय, निक्कू पंडित और गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।