चालक और तस्कर फरार, पुलिस ने 20 गोवंशों को भिजवाया गोशाला
हरदोई: हरदोई में ट्रक पलटने से 7 गोवंश की मौत।हरदोई में 24 घंटे के भीतर गो तस्करी से संबंधित दूसरा मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को 27 गोवंश से भरा ट्रक पलट गया, जिसमें 7 गोवंशों की मौत हो गई। घटना के बाद गोतस्कर फरार हो गए। पुलिस ने गोवंशों को गोशाला भिजवाया है।कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला मल्लावां मार्ग पर मंगलवार सुबह गोवंशों से लदा कंटेनर पलट गया। हादसे के बाद चालक और उसमें सवार अन्य तस्कर भाग गए। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कंटेनर के अंदर 27 गोवंश लदे थे। गोवंशों को जब कन्टेनर से बाहर निकाला गया तो 7 गोवंशों कि मौत हो चुकी थी।ट्रक में गोवंश पकडे़ जाने की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। कासिमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया 20 गौवंश को सुरक्षित कहली गौशाला में भिजवाया गया है। चालक समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।