ब्रेकिंग
पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष

ग्राम खोखली में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए दिया था बलात्कार का स्वरूप

लकडी तोडने की विवाद को लेकर महिला का हत्या करने वाले बालक को किया गया गिरफ्तार

लगातार 04 दिवस तक 50 सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर तथा ह्यूमन इंटेलिजेंट के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में मिली सफलता

हत्या करने के बाद महिला के पहने जेवरात को लिया था निकाल मृतिका के लुटे जेवरात को किया गया बरामद

अज्ञात आरोपी को पकड़ने थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम का किया गया था गठन घटना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को किया गया जप्त

भाटापारा।प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मणिराज साहू पिता स्व महेश साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी मां श्रीमती धनमत बाई साहू जो दिनांक 25.10.2022 को घर से शौच के लिए मैदान तरफ निकली थी जो वापस नहीं लौटने पर पता तलाश दौरान दिनांक उसका लाश दिनांक 27.10.2022 को ग्राम खोखली के गंगा बिसन बाड़ी में पड़ा है की रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम पंचनामा उपरांत मृतिका के शव का पीएम कराया गया । मृतिका श्रीमती धनपत बाई साहू पति स्वर्गीय महेश साहू उम्र 45 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना पाए जाने से अपराध क्रमांक 625/2022 धारा 302 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित किया गया प्रकरण में घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगातार 04 दिवस कैंप कर लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का लगातार अध्ययन किया जा रहा था तथा ग्राम खोखली के बोरबाडी एवं मिल मे काम करने वालो व आसपास के लगभग 100 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया इसी दरमियान मृतिका को अंतिम बार देखे जाने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिलने पर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका द्वारा इसके लीज में लिए बाड़ी का लकड़ी चुराने जिसे मना करने पर गाली गलौज करने से गुस्से में आकर हाथ मुक्का से मारपीट कर गले को उसके पहने साड़ी से दबाकर हत्या कर पहने जेवरात को निकालना स्वीकार किया प्रकरण में संकलित साक्ष्य के आधार पर विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिक संरक्षण में लेकर वैधानिक कार्रवाई किया गया।

प्रकरण की खुलासा में थाना प्रभारी विनोद कुमार मंडावी साइबर सेल प्रभारी रोशन सिंह राजपूत सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत, प्रधान आरक्षक नवीन कुर्रे प्रधान आरक्षक अरशद खान, आरक्षक द्वारिका साहू. अंजोर सिंह माझी, सूरज राजपूत, मोहन मेश्राम का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।