ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ज़ोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार के भाटापारा आगमन पर स्थानीय विधायक इंद्र साव ने आम नागरिकों के लिए मांगी ढेरों सुविधाएं

भाटापारा | दक्षिण, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तथा मण्डल प्रबंधक का रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने हेतु आज दिनांक 18 दिसम्बर को आगमन हुआ। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक इंद्र साव ने भी अधिकारी द्वय के साथ औपचारिक व अनौपचारिक मुलाकात कर नगर के आमजनों को होने वाली असुविधाओं के मद्देनजर इनके समक्ष कई प्रकार की मांगें रख, इन पर ध्यान देने की बातें कही । जिनमें प्रमुख मांगे कुछ इस प्रकार की है –

*रेलवे स्टेशन से सिद्ध बाबा (माल धक्का) रोड सुधरा जाए*

भाटापारा रेलवे स्टेशन से विश्राम गृह व मालधक्का होते हुए सिद्ध बाबा रेलवे क्रासिंग तक रेल्वे प्रशासन द्वारा मालधक्का से माल परिवहन हेतू वर्षों पूर्व सड़क निर्माण किया गया था। जिससे इस मार्ग पर भारी मात्रा में अत्यधिक वजन वाली ट्रकों एवं अन्य वाहनों की आवाजाही के कारण यह सड़क लम्बे समय से जर्जरावस्था को प्राप्त कर चुकी है। सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे स्पष्ट रूप से दिखने लगे है। जिससे इस मार्ग पर छोटे- बड़े वाहनों को चलाने में चालकों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं आमनागरिकों को भी इस जर्जर सड़क से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहीं नहीं इस सड़क पर कई बार कई प्रकार की दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, इसके बाद भी रेल्वे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों की परेशानियों को देखते हुये विधायक महोदय ने अधिकारियों से इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है।

*हटरी बाजार, चावला गली के पीछे स्थित नाले का जीर्णोद्धार किया जाए*

इसी तरह हटरी बाजार अण्डर ब्रीज के पास से राजकुमार बुद्धालाल शर्मा के घर के पास से चावला गली के पीछे वर्षों पूर्व रेल्वे प्रशासन द्वारा नाला निर्माण किया गया था। जो पर्याप्त देख-रेख के अभाव के चलते इसकी साफ-सफाई नहीं होने के कारण बहुत जर्जर व गंदा हो चुका है। जो थोड़ी सी बरसात होने की स्थिति में ओव्हर-फ्लो होकर इसका गंदा पानी आस-पास रहने वालों के घरों में घुस जाता है। जिससे कई प्रकार की गंभीर बीमारियां फैल सकती है। कृपया इसे ठीक करवाया जाए |

*हटरी बाजार सुलभ कांप्लेक्स के पास व्याप्त गंदगी साफ करवाई जाए*

वहीं स्थानीय रेलवे प्रशासन द्वारा आज से लगभग 50-60 वर्षा पूर्व नगर के कुम्हारपारा से हटरी बाजार (पुराना मछली मार्केट) की ओर जाने वाले रास्ते पर अण्डर ब्रीज बनवाया गया था। जो उचित देख-भाल के अभाव में कचरे से पूर्णतः पट गया। यहीं पर स्थानीय प्रशासन ने हटरी बाजार के व्यापारियों व आम नागरिकों की सुविधा के लिये सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया गया है। जो बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है। आमनागरिकों, स्थानीय प्रशासन व रेल्वे प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण यहां पर सुचारू रूप से साफ सफाई की अनदेखी के कारण कथिल सुलभ-काम्प्लेक्स के आसपास वर्षों से दो से तीन फीट तक की कीचड़ चारो ओर फैली हुई है। जिससे जहां एक ओर यहाँ आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं दूसरी और यहां आस-पास निवासरत नागरिक भविष्य में कभी भी किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका में डूबे रहते हैं। यहां की साफ-सफाई के साथ इसे भी दुरुस्त करने की मांग की गई है।

*एस.ई.सी.एल.निर्मित टॉयलेट बंद; खोला जाए*

रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ वर्षों पूर्व ८६एस.ई.सी. एल. द्वारा जन-सुविधा टायलेट का निर्माण आम नागरिकों के लिये किया गया है। जिसे आज तक नागरिकों के लिये नहीं खोला गया है। जो स्टेशन के बाहर शो-पीस जैसा खड़ा नजर आता है। इसकी भी देख-भाल नहीं होने के कारण यह भी टूटता- फूटता जा रहा है। इसे भी आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुये शीघ्र ही आरंभ करने की मांग स्थानीय विधायक इंद्र साव ने करते हुये अधिकारी द्वय से भाटापारा रेलवे स्टेशन में वन्दे भारत ट्रेन के साथ-साथ अन्य कई एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेने जिनका भाटापारा जैसी बड़े रेलवे स्टेशन पर स्टापेज नहीं है। उनका यहां पर स्टापेज देने की मांग भी की है।