अरूणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई तीव्रता
पश्चिम कामेंग। अरूणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप की तीव्रता उतनी ज्यादा नहीं थी इसलिए जानमाल के नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है। नेशनल सिस्मोलाजी (National Center for Seismology, NCS) की जानकारी के मुताबिक, आज सुबह चार बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग थोड़ा घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रात रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई है।