ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

छत्‍तीसगढ़ में 10वीं में कोई नहीं हुआ फेल तो 11वीं में देनी पड़ी 25 फीसद अधिक दाखिले की अनुमति

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कोरोना काल में असाइनमेंट के आधार पर परिणाम जारी किया। इसमें एक भी परीक्षार्थी फेल नहीं हुआ। इसका असर अब कक्षा 11वीं की कक्षाओं में देखने को मिल रहा है। स्कूलों में सीटों की क्षमता के मुकाबले 25 फीसद अधिक दाखिला कराने को माशिमं को अनुमति देनी पड़ी है। इसके पहले जरूरत पड़ने पर केवल 10 फीसद तक ही अतिरिक्त दाखिला कराने का प्रविधान रहा है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार 31 अगस्त तक कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में विद्यार्थी 31 अगस्त तक दाखिला करा सकते हैं।
इसलिए बढ़ गई भीड़
इस बार माशिमं की 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। आलम यह है कि प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत पास हुए हैं। पास होने का कुल रिजल्ट 100 प्रतिशत है। इस बार असाइनमेंट के आधार पर परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में चार लाख 69 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी तरह इस बार राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परिणाम भी बेहतर रहा है।
ओपन स्कूल का घोषित परीक्षाफल 92.67 प्रतिशत रहा। इसमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 93.49 और बालकों का प्रतिशत 92.11 है। ऐसे में कक्षा 11वीं की कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए सबसे अधिक मारामारी देखने को मिली है।
गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई को लेकर चुनौती: विशेषज्ञों की मानें तो स्कूलों में अधिक संख्या में बच्चों का दाखिला होने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की चुनौती होगी। खासकर साइंस और मैथ्स के छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त प्रयोगशाला नहीं हो पाने से वे केवल थ्योरी आधारित पढ़ाई ही कर पाएंगे।
अभी दाखिले की आखिरी तारीख 31 अगस्त
कोरोना काल में बच्चों की संख्या को देखते हुए निर्धारित सीट के मुकाबले 25 फीसद अतिरिक्त बच्चों का दाखिला कराने की अनुमति दी है। यह केवल सत्र 2021-22 के लिए ही प्रभावी है। अभी दाखिले की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। आगे राज्य शासन के निर्णय पर ही तारीख को बढ़ाया जा सकता है। – प्रोफेसर वीके गोयल, सचिव, माशिमं