ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

साइकिल से शहर स्वच्छता का जायजा लेने निकले आयुक्त कचरा देखकर भड़के

रायगढ़: जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त अशुतोष पांडेय एवं उनकी टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर का निरीक्षण किया। जिसमें गंदगी व कचरा को अस्त व्यस्त तरीके से फेंकने वाले लोगो से 4 हजार का जुर्माना भी वसूल किया गया है।

शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कभी भी आ सकती है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस लिया है निगमायुक्त अशुतोष पांडेय सुबह से ही साइकिल पर अपनी पूरी टीम के साथ निकलकर हर जगह का भ्रमण कर कार्यवाही भी कर रहे है। बुधवार को शहर के करीब दर्जनों अवैध अतिक्रमण के दुकानदारों के शेड एवं नाली के ऊपर अतिक्रमण को हटवाया बोइरदादर स्थित मटन मार्केट को व्यवस्थित करने की समझाइश दी गई साथ ही साथ वहां कई दुकानों सहित कचरा फेकने वाले घरों पर ताबड;तोड; कार्रवाई करते हुए 4000 रूपये का चालान भी काटा गया।जब चक्रधर नगर बस स्टैंड आयुक्त और उनकी टीम पहुंची तो वहां सभी ठेला वालों से चर्चा कर उन्हें स्टील बॉडी वाली दुकान लेने की अपील की साथ ही साथ बैंक से लोन दिलाने में भी उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई।

लगातार निगम को मुकुट नगर स्थित सेप्टिक टैंक में गंदगी की शिकायत मिल रही थी, जिसका आज निरीक्षण कर तत्काल सफाई अधिकारियों को साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण करते हुए जब निगम का अमला हेमू कॉलोनी चौक पहुंचा तो वहां पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गौशाला बनाया हुआ दिखाई दिया जिसे कड;ी समझाइश देकर तत्काल वहां पर गौशाला हटाकर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।

इससे पहले भी कई बार निगम द्वारा इस अवैध गौशाला पर कार्रवाही की गई है।

जिस प्रकार से पूरा जिला प्रशासन और नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा है निश्चित तौर पर इसका परिणाम नजर आएगा जब हर व्यक्ति खुद संकल्पित होकर कचरा बाहर फेकना बंद करेग तभी सुघ्घर रायगढ; की कल्पना पूरी होगी। इस निरीक्षण दौरान अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,स्थापना प्रभारी धर्मेंद पांडेय,प्रतुल श्रीवास्तव,वाहन विभाग प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा,प्रमोद,अरविंद द्विवेदी,भी शामिल रहे।