चौथी लाइन को जोड़ने के लिए ट्रेनें परिवर्तित मार्ग व रद रहेंगी
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल सेक्शन के वृन्दावन व भुटेश्वर स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है| इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनें रद भी रहेंगी। इसके तहत बुधवार निज़ामुद्दीन से दुर्ग के लिए रवाना होने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस नहीं छूटी। इसी तरह 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को आगरा केंट-मथुरा जंक्शन स्टेशन के मध्य दो घंटे 50 मिनट नियंत्रित की जाएगी। ट्रेन इतनी ही देर से बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों में पहुंचेगी।
वहीं 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस को आगरा केंट-मथुरा जंक्शन स्टेशन के मध्य एक घंटे 20 मिनट नियंत्रित कर रवाना की जाएगी। 14 जनवरी को 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य एक घंटे 40 मिनट व 14 जनवरी को ही 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य एक घंटे 40 मिनट और 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य एक घंटे 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी। कम देर नियंत्रित होने वाली ट्रेनों के समय पर तो कुछ खास अंतर नहीं पड़ेगा।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें
पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग आगरा केंट – मितावली – खुर्जा जंक्शन – हापुर – मेरठसिटी होकर चलेगी।