ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग केंद्रीय जेल में धार्मिक किताब के अपमान पर हंगामा

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग केंद्रीय जेल में कैदी द्वारा कथित तौर पर धार्मिक किताब के पन्‍ने फाड़कर सिगरेट पीने और शिकायत किए जाने पर जेलर द्वारा धार्मिक किताब जला देने के बयान के सार्वजनिक होने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। सोमवार देर शाम जेल के बाहर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जमा हो गए। स्थिति पर नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम के विरोध में जेलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उसे बर्खास्त करने की मांग को लेकर लोग जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

    • -जेलर बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जेल के सामने सड़क पर बैठे
    • -जेल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, वरिष्ठ अधिकारी पहुंच

जानकारी के मुताबिक जेल में बंद एक कैदी की मां ने बताया कि उसे अपने बेटे से पता चला कि जेल के बैरक में रखे धार्मिक किताब शरीफ की अन्य बंदी अपमान कर रहे हैं। उसके पन्‍नों को फाड़कर सिगरेट बनाकर पीते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत जेलर एस शोभारानी से की और उनसे अपील की कि धार्मिक किताब शरीफ उन्हें दे दिया जाए। इस पर जेलर एस शोभारानी ने कहा कि जेल की कोई भी चीज बाहर नहीं जाती है। साथ ही वहां मौजूद अपने अधीस्थ कर्मी को कहा कि धार्मिक किताब को फाड़कर उसे जला दें। यह बात जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों तक पहुंची तो वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद जेल के बाहर लोग जुटने लगे। हालात खराब होते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैंं।

सिगरेट के लिए तंबाकू पहुंचने पर जेल की व्यवस्था सवालों में

जेल में सिगरेट के लिए तंबाकू पहुंंचने को लेकर जेल प्रशासन की व्यवस्था और सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में है। आखिर जेल में तंबाकू और अन्य सामान कैसे बंदियों तक पहुंच रहे हैं? बंदियों और उनके मुलाकातियों को ये सुविधाएं कौन उपलब्ध करवा रहा हैं? जेल की व्यवस्था को ध्वस्त करने और सुरक्षा को खतरे में कौन जिम्मेदार है? इस मामले को लेकर अधिकारी खामोश हैंं

जांच टीम गठित की है

कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। उनकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे। -बद्रीनारायण मीणा, एसएसपी दुर्ग

मैं ऐसा पाप कभी नहीं कर सकती

सारे आरोप झूठे और गलत है। जेल में सभी पंथ के लोग हैं और हम सभी का सम्मान करते हुए चलते हैं। मैं ऐसा पाप कभी नहीं कर सकती। -एस .शोभारानी, जेलर केंद्रीय जेल दुर्ग

जल्द ही रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा

इस मामले की जांच के लिए एसडीएम दुर्ग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। उनसे जल्द ही रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। -नुपुर राशि पन्‍ना, एडीएम दुर्ग