बहन के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले सोनू सूद- ‘मैं उनके लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा, अपना काम खुद करें’
कोरोना काल में गरीब मज़दूरों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, हाल ही में सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर पंजाब कांग्रेस में शामिल हुई थी जिसके बाद अब खबर सामने आई हैं कि सोनू सूद आने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों में अपनी बहन के लिए कैंपेन नहीं करेंगे।
बहन मालविका के चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं होंगे सोनू सूद
बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर इस बार पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बहन के कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोग ये कयास लगा रहे थे कि सोनू सूद अब पंजाब में बहन के लिए प्रचार करते दिखाई देंगे, लेकिन उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने साफ किया कि वह अपनी बहन मालविका के चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं होंगे।
बहन के कांग्रेस में शामिल होने पर मुझे गर्व है
बहन के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि उसने यह कदम उठाया। वह पिछले कुछ सालों से वहां रह रही है और लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को जानती है। सोनू सूद ने कहा कि मुझे खुशी है कि वह लोगों के संपर्क में रहने और सीधे उनकी मदद करने में सक्षम होगी।
मैं चाहता हूं कि वह कड़ी मेहनत करें और अपना काम खुद करें
सोनू सूद से जब पूछा गया कि क्या वह अपनी बहन के लिए प्रचार करने की योजना बना रहा है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह उसकी यात्रा है और मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं जो काम करता आया हूं उसे करता रहूंगा। मैं चुनाव में उनके लिए प्रचार नहीं करूंगा, क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह कड़ी मेहनत करें और अपना काम खुद करें।