बर्फीली हवाओं की चपेट में दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत, नए पश्चिमी विक्षोभ से फिर बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश , लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी ने उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ ही बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। इस बीच नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 18 और 19 को फिर हल्की बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली में छाया घना कोहरा
दिल्ली में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। मौसम विभाग के मुताबकि आने वाले एक- दो दिन में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।