अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवा लेना क्योंकि मोदी सरकार का ‘चुनावी ऑफर’ खत्म होने जा रहा है
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जनता को अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवा लेना चाहिए,क्योंकि मोदी सरकार का ‘चुनावी ऑफर’ खत्म होने जा रहा है। राहुल ने एक ट्वीट के माध्यम से सरकार पर यह कटाक्ष किया। कांग्रेस का दावा है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से पिछले कुछ सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं और चुनाव पूरे होने के बाद इसमें बढ़ोतरी होगी।