ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

भोपाल में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं, भविष्य में न हो आपूर्ति में परेशानी इसलिए 24 घंटे चलेंगे ऑक्सीजन प्लांट

भोपाल। देशभर में कोराना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ने लगी है। महाराष्ट्र और गुजरात में अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने का असर भोपाल में भी पड़ सकता है। फिलहाल तो ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है, लेकिन भविष्य में ऐसा ना हो, इसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ऑक्सीजन प्लांट 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी राज्य से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं रोकी गई है। हमारी मांग के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए एक समिति बना दी गई है, जो ऑक्सीजन प्लांट की मॉनीटरिंग करेगी। यह समिति हर 24 घंटे में एक बार रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में पहले ऑक्सीजन सप्लाई होगी। इसके बाद ही इंडस्ट्री को सप्लाई की जाएगी।

इधर, कोविड केयर अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की मांग दो से पांच गुना तक बढ गई है। एलएन मेडिकल कॉलेज में ढाई, हमीदिया में तीन, एम्‍स में चार और चिरायु मेडिकल कॉलेज में पांच गुना तक ऑक्‍सीजन की खपत बढ गई है। प्रबंधन का दावा है कि ऑक्‍सीजन की आपूर्ति इन सभी अस्‍पतालों में प्रभावित नहीं हो रही है। बता दें कि वर्तमान में कोरोना के 652 मरीज गंभीर या अति गंभीर स्थिति में हैं। इन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत पड़ती है। सामान्य तौर पर अस्पताल में 890 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी। कोरोना मरीजों के भर्ती होने के बाद यह जरूरत करीब ढाई गुना बढ़कर 2200 से 2300 (2.2 से 2.3 किलो) लीटर प्रति मिनट हो गई है।

हमीदिया- तीन गुना बढी ऑक्‍सीजन खपत, 900 घन मीटर ऑक्‍सीजन प्रतिदिन होती है उपयोग

हमीदिया अस्‍पताल को कोविड केयर अस्‍पताल बनाने से पहले एक दिन में करीब 400 घन मीटर ऑक्‍सीजन लगती थी लेकिन जब से यहां कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हुआ है तब से 900 घन मीटर ऑक्‍सीजन प्रतिदिन लगने लगी है। हालांकि प्रबंधन का दावा है कि उनके पास पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन है और हवा से ऑक्‍सीजन बनाने वाले संयत्र लगाने के लिए उन्‍हें अतिरिक्‍त ऑक्‍सीजन की जरूरत भी नहीं है लेकिन अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन की आपूर्ति को लेकर गहमागहमी का माहौल है।

चिरायु मेडिकल कॉलेज- ऑक्‍सीजन की कमी नहीं है, पांच गुना खपत बढी है

कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि कोरोना के चलते सामान्य दिनों के मुकाबले ऑक्सीजन की खपत 5 गुना तक बढ़ गई है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। यहां पर कोरोना मरीजों के लिए 668 साधारण और 132 आइसीयू बेड हैं। इधर, एलएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए शासन ने 300 बिस्तर लिए हैं। इनमें 32 आइसीयू बिस्तर हैं।