ब्रेकिंग
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ...

पीएम मोदी बोले, भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को अदृश्य दुश्मन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सौ साल बाद इतनी भीषण महामारी दुनिया की परीक्षा ले रही है। इस अदृश्य दुश्मन के कारण अपने करीबियों को हम खो चुके हैं, जिस कष्ट को देश ने सहा है। अनेक लोग जिस दर्द से गुजरे हैं, वह मैं भी महसूस कर रहा हूं। महामारी की दूसरी लहर का मुकाबला युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। तीनों सेनाएं पूरी शक्ति से काम में जुटी हैं। आक्सीजन रेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बड़ी ताकत दी है। स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मी सभी मोर्चे पर जमे हुए हैं। फार्मा सेक्टर ने जरूरी दवाओं का उत्पादन बढ़ाया है। जरूरी मेडिकल उपकरणों व अन्य वस्तुओं का आयात भी हो रहा है।

महामारी के खिलाफ लड़ाई में तीनों सेनाएं भी पूरी शक्ति से जुटी हैं

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से देश के 9.5 करोड़ किसानों के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की पीएम-किसान योजना की अगली किस्त जारी करने के बाद किसानों व ग्रामीण भारत को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के रास्ते के सभी गतिरोध दूर किए जा रहे हैं।

सरकार के सभी विभाग, संसाधन, सुरक्षा बल, विज्ञानी समेत हर कोई दिन-रात कोविड की चुनौती का मुकाबला कर रहा है। नाराजगी भरे लहजे में प्रधानमंत्री ने कहा, इस महामारी में जमाखोरी व कालाबाजारी के निहित स्वार्थ में कुछ लोग लगे हुए हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। हमने सभी राज्यों से कहा है कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटें।

ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं की भागीदारी अहम

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति आगाह करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसके प्रति सभी किसानों और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा। यह संक्रमण गांवों में पहुंच रहा है। इससे निपटने का प्रयास हो रहा है। इसमें सरकारी विभागों की तरह पंचायती राज की सभी संस्थाओं की भागीदारी की बहुत जरूरत है। गांव के लोगों से उन्होंने कहा कि आपने कभी निराश नहीं किया है। कोरोना वायरस से लड़ाई में गांव और किसानों का बड़ा योगदान है।

सबसे बड़ी मुफ्त राशन योजना चला रहा भारत 

मोदी ने कहा, इसी कोरोना के दौरान ही दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त राशन योजना भारत चला रहा है। गरीब कल्याण अन्न योजना में आठ महीने तक मुफ्त राशन दिया गया। इस बार मई और जून में 80 करोड़ उपभोक्ताओं को फिर मुफ्त राशन दिया जा रहा है। गरीबों के घर में चूल्हा जलाने के लिए सरकार 26 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान कर रही है। राज्यों से इसके लिए कहा गया है कि गरीबों को इस राशन वितरण में परेशानी नहीं आनी चाहिए।

बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं

टीकाकरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगे। देश में अभी तक 18 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। सबसे अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं। यह सुरक्षा कवच है। टीका लगाने के बाद दूरी बनाने और मास्क लगाना जारी रखें।