अटल ब्रिज के उद्घाटन के बाद मां से मिलने पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। कल उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी पर ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी अपनी मां हीराबा मोदी से मिलने गांधीनगर पहुंचे। समाचार एजेंसी अनुसार, उनके छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने देर शाम अपनी मां से मुलाकात की और अहमदाबाद में खादी उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उनके साथ लगभग आधा घंटा बिताया। प्रधानमंत्री आज भी कई कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।
पीएम मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में खादी उत्सव कार्यक्रम के दौरान पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन किया। उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। पीएम मोदी ने कहा, ”गांधीनगर और गुजरात ने अटल जी को बहुत प्यार दिया है। 1996 में अटल जी ने गांधीनगर से रिकॉर्ड मतों के साथ लोकसभा चुनाव जीता था। यह पुल यहां के लोगों की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि है।”