सौंफ के इस्तेमाल से त्वचा दिखेगी ग्लोइंग
खूबसूरत ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको एक बेहतरीन स्किन केयर का इस्तेमाल करना चाहिए।अगर कुछ घरेलू नुस्खा मिल जाए तो ये और आसान हो जाता है।पिंपल्स,डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए आप सौंफ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्लींजर- स्किन साफ करने के लिए सौंफ का इस्तेमाल बेस्ट है। आप कुछ चीजों को मिलाकर इसका इस्तेमाल स्किन की ऊपरी परत पर मौजूद गंदगी को बाहर निकाल सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सौंफ और दही का इस्तेमाल करें। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच सौंफ और 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें। इसे हल्के हाथों से करना है। मसाज के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धोएं।
स्क्रबिंग- क्लींजर के बाद, स्क्रबिंग जरूरी है। ऐसे में सौंफ स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। 1 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच सौंफ को पानी में डालकर उबाल लें। फिर इसे ठंडा होने के बाद चेहरे पर स्क्रब करें। बाद में ठंडे पानी से धो लें। डेड स्किन हटाने के लिए ये बेस्ट हैं।
फेस टोनर- स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर हल्की सेंसेशन होने लगती है। इसे शांत करने के लिए आप टोनर का इस्तेमाल करें। फ्रेश फील करने के लिए आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप सौंफ को पानी में लगभग 15 से 20 मिनट के लिए उबालें। अब सौंफ एसेंशियल ऑयल लें और इसकी 2-4 बूंदें पानी में डाल कर छान लें। ठंडा होने के बाद एक स्प्रे बोतल में टोनर को भरें और चेहरे पर स्प्रे करें।