ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

मां लक्ष्मी आपके घर आने से पहले देती हैं ऐसे संकेत

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-दौलत, सुख-सुविधा,वैभव और ऐशोआराम प्रदान करने वाले देवी माना जाता है। मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं तो उसके जीवन में कभी भी सुख-सुविधा और धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती। शास्त्रों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह की विधि बताई गई है जिसे लोग अपनाकर मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। ताकि मां लक्ष्मी उनके ऊपर अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

1- उल्लू का दिखाई देना : हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन होता है। ऐसे में अगर जब कभी भी कहीं अचानक से उल्लू के दर्शन हो जाएं तो यह इस बात का संकेत है कि मां लक्ष्मी जल्द ही आपके घर पर वास करने वाली हैं।

2- झाड़ू का शुभ संकेत : मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद ही प्रिय होती है। देवी लक्ष्मी उसी घर में अपना वास करती हैं जहां पर हमेशा साफ-सफाई रहती है। मां लक्ष्मी को सफाई करने के लिए इस्तेमाल होने वाली झाड़ू बहुत ही प्रिय होती है। ऐसे में अगर अक्सर किसी व्यक्ति को सुबह-सुबह घर से निकलते हुए कोई झाड़ू लगाता हुआ दिखाई पड़ जाए तो यह संकेत शुभ होता है। ऐसा माना जाता है देवी लक्ष्मी जल्द ही कृपा बरसाने वाली हैं।

3- शंख की ध्वनि का सुनना : शंख बहुत ही पवित्र चीज मानी गई हैं। सभी देवी-देवताओं की पूजा-आराधना और धार्मिक अनुष्ठान में शंख की पूजा और शंखनाद जरूरी होता है। शंख भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को सुबह-सुबह उठने पर आस-पडोस में शंख की ध्वनि सुनाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है। सुबह-सुबह शंख का सुनाई देना इस बात का संकेत हैं कि आपके घर जल्दी ही देवी लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।

4- गन्ने का दिखाई देना : गन्ने के रस का भोग और इससे अभिषेक करने पर भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं और हर तरह की मनोकामना की पूर्ति अवश्य करते हैं। ऐसे में अगर किस व्यक्ति को सुबह उठने पर सबसे पहले कहीं गन्ना दिखाई दे जाए तो समझिए उस व्यक्ति के ऊपर जल्द ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलने वाला है।

5- व्यवहार में  बदलाव : जब किसी व्यक्ति के व्यवहार में अचानक से परिवर्तन आने लगे, यानी व्यक्ति का मन प्रसन्न रहने लगे। परिवार में प्रेम बढ़ने लगे। रूके हुए कार्य सफल होने लगे और कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होने लगे तो समझना चाहिए की आपके घर देवी लक्ष्मी का वास जल्द ही होने वाला है।

6- शुभ सपनों का आना : जब कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी सांप को बिल में बैठे हुए देखते हों तो अचानक धन प्राप्ति के संकेत हैं।जब सपने में कोई विवाहित स्त्री सोलह श्रृंगार करते हुए दिखाई दे तो इसका संकेत उस व्यक्ति पर जल्द ही देवी लक्ष्मी की कृपा होने वाली है। सपने में अगर कोई व्यक्ति पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाई दे तो यह धन लाभ के संकेत माना जाता है। सपने में अगर मधुमक्खी का छत्ता दिखाई दे यह भी धन लाभ के संकेत हैं।